होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

Arvind Kejriwal Jailed: 'कांग्रेस की वजह से जेल गए केजरीवाल', INDIA गठबंधन में दिल्ली CM के मुद्दे नया टकराव

Lok Sabha Elections: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 दिन के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया गया है और इस पर इंडिया गठबंधन में ही एक नई सिर-फुटौअल शुरु हो गई है।
Written by: न्यूज डेस्क
नई दिल्ली | Updated: April 01, 2024 16:54 IST
INDIA Bloc ने रविवार को बड़ी रैली की थी, जिसमें केजरीवाल की रिहाई की मांघ उठाई गई थी। (सोर्स - PTI/File)
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन (India Alliance) ने दिल्ली के रामलीला मैदान में मोदी सरकार के खिलाफ एक महारैली की थी। इस रैली में विपक्षी नेताओं द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ईडी द्वारा शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तारी को, राजनीति से प्रेरित बताया गया था। इस महारैली में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के बगल की सीट पर बैठी नजर आई थी और सभी ने एक सुर में केजरीवाल की रिहाई की मांग उठाई थी।

आज इसी गठबंधन के घटक दल के एक नेता ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए यह तक कह दिया कि कांग्रेस पार्टी की वजह से ही केजरीवाल सलाखों के पीछे गए हैं। दरअसल, ये नेता कोई और नहीं बल्कि केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन हैं। केरल के कोझिकोड में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राहुल गांधी और कांग्रेस की आलोचना की है।

Advertisement

एक चुनावी रैली के दौरान INDIA Bloc के ही सदस्य नेता विजयन ने कांग्रेस की नीतियों की जमकर आलोचना की है। इस रैली में सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी भी शामिल थे।

पिनाराई विजयन ने कांग्रेस पर बोला हमला

कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम विजयन ने कहा कि कांग्रेस की ओर से सबसे पहले की गई शिकायत के कारण ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं। सीएम विजयन ने कहा है कि हम सभी जानते हैं कि राहुल कांग्रेस पार्टी में सबसे बड़े नेता हैं और जरा देखिए, वह अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड में किसके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

विजयन ने कहा कि वह (राहुल गांधी) सीपीआई की एनी राजा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस और सीपीआई इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं। विजयन ने कहा कि वह बीजेपी से मुकाबला करने के बजाय सीपीआई उम्मीदवार को टक्कर दे रहे हैं, जो कि अजीब है। खास बात यह है कि वायनाड में बीजेपी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन को मैदान में उतारकर सियासी लड़ाई को काफी पेचीदा कर दिया है।

बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले के बाद आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने मार्च के तीसरे सप्ताह में गिरफ्तार कर लिया था और आज उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई के बाद जेल भेज दिया है।

Advertisement
Tags :
Arvind KejriwalCongressPinarayi Vijayanलोकसभा चुनाव 2024
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement