होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

TS Inter 1st, 2nd Year Results 2024 Manabadi Date: तेलंगाना बोर्ड इंटर के नतीजे को लेकर बड़ी खबर, तारीख को लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट

TS Inter 1st, 2nd Year Results 2024 Manabadi Date and Time Direct Link on www.tsbie.cgg.gov.in: तेलंगाना बोर्ड इंटर का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है। जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट।
Written by: Jyoti Gupta
नई दिल्ली | Updated: April 22, 2024 09:41 IST
TS Inter 1st, 2nd Year Results Manabadi Date and Time: जारी होने वाला है तेलंगाना इंटर का रिजल्ट।
Advertisement

TS Inter 1st, 2nd Year Results, Telangana Inter 1st, 2nd Year Results Manabadi Date and Time: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (टीएसबीआईई) जल्द ही इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर सकता है। इंटर रिजल्ट की तारीख को लेकर किसी भी वक्त नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।

TS Inter 1st, 2nd Year Results 2024 Manabadi Date LIVE: Check Here

Advertisement

नतीजे घोषित होने पर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। टीएस इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 28 फरवरी को शुरू हुईं और 18 मार्च को समाप्त हुईं थी। जबकि दूसरे वर्ष के छात्रों के लिए परीक्षाएं 29 फरवरी को शुरू हुईं और 19 मार्च को समाप्त हुईं। तेलंगाना कक्षा 11 और 12 की परीक्षाओं में लगभग 10 लाख छात्र उपस्थित हुए।

परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपना एडमिड कार्ड अपने पास रखना होगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर जाकर अपना रोल नंबर दर्ज कर परिणाम देख सकते हैं। एडमिट कार्ड पर छात्रों के रोल नंबर दिए गए हैं। बता दें कि पिछले साल टीएस इंटर के परिणाम 9 मई, 2023 को जारी किए गए थे। परिणाम जारी होने के बाद वेबसाइट के लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा।

Advertisement

कैसे देखें टीएस इंटर 2024 का परिणाम

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर आपके सामने'तेलंगाना इंटर परिणाम 2024' का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
प्रथम वर्ष के परिणाम के लिए 'टीएस इंटर प्रथम वर्ष परिणाम 2024' पर क्लिक करें।
और दूसरे वर्ष के परिणाम के लिए 'टीएस इंटर द्वितीय वर्ष परिणाम 2024' पर क्लिक करें।

10 लाख छात्रों को है परिणाम का इंतजार

इस साल लगभग 10 लाख छात्रों ने प्रथम और द्वितीय वर्ष के लिए टीएस इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा के लिए उपस्थित हुए सभी पंजीकृत उम्मीदवार अपने परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

कब हुईं थी परीक्षाएं

टीएस इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 28 फरवरी को शुरू हुईं और 18 मार्च को समाप्त हुईं, जबकि दूसरे वर्ष के छात्रों के लिए परीक्षाएं 29 फरवरी को शुरू हुईं और 19 मार्च तक चली थी।

किन वेबसाइट पर जारी किया जाएगा परिणाम

tsbie.cgg.gov.in

परिणाम.cgg.gov.in

Examresults.ts.nic.in

मोबाइल ऐप पर कैसे देखें परिणाम

तेलंगाना प्रथम, द्वितीय वर्ष के इंटरमीडिएट परिणाम आधिकारिक वेबसाइट्स के अलावा मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होंगे। परिणाम मोबाइल ऐप 'टी ऐप फोलियो' पर भी उपलब्ध होगा।

कितने छात्रों ने किया था रजिस्टर

इस साल लगभग 10 लाख उम्मीदवार तेलंगाना कक्षा 11 और 12 की परीक्षाओं में शामिल हुए थे जो राज्य भर में कई केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की गई थीं।

Advertisement
Tags :
10th Result12th Board Resultboard examboard resultBoard resultsTelangana News
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement