scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

NEET-UG 2024 काउंसलिंग रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का फिर इनकार, NTA को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

Supreme Court on NEET UG Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है।
Written by: Jyoti Gupta
नई दिल्ली | Updated: June 21, 2024 13:49 IST
neet ug 2024 काउंसलिंग रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का फिर इनकार  nta को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
NEET UG Paper leak: सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी परीक्षा काउंसलिंग पर दिया फैसला।
Advertisement

NEET-UG 2024 काउंसलिंग पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने काउंसलिंग पर रोक लगाने से फिर से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने नई याचिकाओं को लंबित याचिकाओं के साथ टैग किया और उन्हें 8 जुलाई को सुनवाई के लिए पोस्ट कर दिया। इस मामले पर अब 8 जुलाई को फैसला आएगा।

यह फैसला कोर्ट की अवकाश पीठ ने एनईईटी की जांच, पेपर लीक के बाद नीट यूजी 2024 परीक्षा रद्द करने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान किया। इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने कई याचिकाओं पर केंद्र, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) और अन्य से जवाब मांगा था, जिसमें एनईईटी-यूजी 2024 परीक्षा को रद्द करने और अदालत की निगरानी में जांच की मांग करने वाली याचिकाएं भी शामिल थीं।

सुप्रीम कोर्ट ने कई हाई कोर्ट में लंबित इसी तरह की याचिकाओं पर आगे की कार्यवाही पर भी रोक लगा दी। हालांकि, कोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक नहीं लगाएगी।

राहुल गांधी से साधा निशाना

यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने के बाद विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस से लेकर सपा के बड़े नेताओं ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पेपर लीक को लेकर राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है। राहुल गांधी ने कहा, “पेपर लीक को नहीं रोक पा रहे नरेंद्र मोदी"। पीएम मोदी पेपर लीक नहीं रोक पाए, पेपर लीक हुआ है, पेपर लीक करने वाले दोषियों को सजा मिले।" राहुल गांधी ने कहा है कि ये मामला व्यापम का विस्तृत रूप है। शिक्षा के पदों पर बीजेपी ने कब्जा किया है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा "जंग रुकवा दी, पेपर लीक नहीं रुकवा पाए। पीएम का ध्यान अभी स्पीकर चुनाव पर है। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में पेपर लीक खुलासे की जांच होनी चाहिए।"

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो