होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

Rajasthan PTET Answer Key 2024: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा की उत्तर कुंजी! ऐसे कर सकते है चेक

Rajasthan PTET Answer Key 2024 PDF: राजस्थान पीटीईटी एग्जाम 9 जून को आयोजित हुआ। माना जा रहा है कि इसकी आंसर की जून के दूसरे या तीसरे हफ्ते में जारी की जा सकती है।
Written by: एजुकेशन डेस्क | Edited By: kapiltiwari
Updated: June 10, 2024 15:47 IST
Rajasthan PTET Answer Key 2024: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2024 की आंसर की जारी होने के बाद ptetggtu.com से डाउनलोड की जा सकती है।
Advertisement

Rajasthan PTET Answer Key 2024: राजस्थान पीटीईटी (प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट) 2024 परीक्षा का आयोजन 9 जून 2024, रविवार को हुआ। इस साल परीक्षा में 4.5 लाख के करीब स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा संपन्न होने के बाद वैसे तो स्टूडेंट्स को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार रहेगा, लेकिन उससे पहले विद्यार्थियों को आंसर की का इंतजार है जो बहुत जल्द खत्म हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2024 की आंसर जून के दूसरे हफ्ते या फिर तीसरे हफ्ते में जारी की जाएगी।

Rajasthan PTET Answer Key 2024 Direct link

Advertisement

आंसर की से रिजल्ट का लग जाएगा अंदाजा

एक बार आंसर की जारी होने के बाद स्टूडेंट्स उसे ऑफिशियल वेबसाइट ptetggtu.com से डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की के जरिए विद्यार्थियों को उनके रिजल्ट का अनुमान लग जाएगा। उत्तर पुस्तिका जारी होने के बाद विद्यार्थी किसी भी सवाल या उसके जवाब पर तय समय के अंदर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा और उसका एक शुल्क लिया जाएगा।

वेबसाइट से कैसे डाउनलोड करें आंसर की?

उत्तर पुस्तिका जारी होने के बाद आप उसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ptetggtu.com पर जाना होगा।

Advertisement

फिर आपको राजस्थान पीटीईटी आंसर की 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा।

आपकी स्क्रीन पर फिर एक पेज खुलेगा जहां आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी और उसके बाद सबमिट पर क्लिक करना है।

अब आप आंसर की को डाउनलोड कर सकते हैं।

इस साल की संभावित कटऑफ

राजस्थान पीटीईटी कटऑफ अंक जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध होंगे। आधिकारिक कटऑफ अंकों की प्रतीक्षा करते समय, उम्मीदवार परीक्षा उत्तीर्ण करने की अपनी संभावनाओं का आकलन करने के लिए अपेक्षित कटऑफ अंकों का उल्लेख कर सकते हैं। पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए श्रेणी-वार राजस्थान पीटीईटी अपेक्षित कट ऑफ नीचे दी गई है।

वर्ग पीटीईटी अपेक्षित कट ऑफ (पुरुष) पीटीईटी अपेक्षित कट ऑफ (महिला)
सामान्य 400-460 390-420
अन्य पिछड़ा वर्ग 380-420 380-400
अनुसूचित जाति 340-360 340-370
अनुसूचित जनजाति 350-370 310-350
ईडब्ल्यूएस 330-360 310-330
अति पिछड़े वर्गों 345-350 335-340

Advertisement
Tags :
EducationEducation newsEducation news in hindiPTETrajashthan
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement