scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

NEET paper leak: नीट पेपर लीक में आरोपी का कबूलनामा, परीक्षा से एक रात पहले मिल गया था प्रश्न पत्र, मास्टरमाइंड फूफा ने कराई थी पूरी सेटिंग

NEET paper leak Mastermind Sikandar Yadav: नीट पेपर लीक के आरोपी अनुराग यादव ने अपने कबूलनामें में अपने फूफा की भूमिका को उजागर किया है, जो इस कार लीक कांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। सिकंदर यादव ने भी अपना स्टेटमेंट पुलिस को दे दिया है।
Written by: भरत सिंह दिवाकर
नई दिल्ली | Updated: June 20, 2024 12:23 IST
neet paper leak  नीट पेपर लीक में आरोपी का कबूलनामा  परीक्षा से एक रात पहले मिल गया था प्रश्न पत्र  मास्टरमाइंड फूफा ने कराई थी पूरी सेटिंग
NEET paper leak accused Anurag Yadav Confession: नीट पेपर लीक के अरोपी अनुराग यादव का पूरा कबूलनामा यहां पढ़ें।
Advertisement

NEET paper leak Case: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट पेपर लीक मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं, जिसमें एक और बड़ा खुलासा इस लीक कांड में पकड़े गए आरोपियों की तरफ से हुआ है। बिहार में पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी अनुराग यादव ने यह कबूला है कि परीक्षा से एक रात पहले उसे पेपर मिल गया था। इस प्रश्न पत्र में वही प्रश्न थे जो अगले दिन नीट परीक्षा में आए थे। इसके अलावा अनुराग के कबूलनामे से इस बात की जानकारी भी मिली है कि परीक्षा से एक रात पहले उनको उत्तर पुस्तिका दी गई थी और प्रश्नों के उत्तर को रटवाया गया था।

Advertisement

NEET paper leak: फूफा ने कराई सेटिंग

नीट पेपर लीक कांड के आरोपी अनुराग यादव के कबूलनामे से इस बात की जानकारी भी सामने आई है कि अनुराग के फूफा सिकंदर यादव ने उसको परीक्षा की सेटिंग हो जाने की बात कहकर कोटा, राजस्थान बुलाया था। इस परीक्षा के बाद पुलिस ने अनुराग को गिरफ्तार कर लिया था।

Advertisement

NEET paper leak: नीट पेपर लीक कांड के आरोपी का कबूलनामा

"मेरा नाम अनुराग यादव, उम्र 22 वर्ष, पे०-संजीव कुमार, सा०-परिदा, थाना-हसनपुर, जिला-समस्तीपुर हैं। मैं अपना सफाई का बयान बिना भय एवं दबाव, बिना लोभ लालच के शास्त्री नगर थाना पर दरोगा जी के समक्ष दे रहा हूँ। मैं नीट के परीक्षा की तैयारी कोटा में एलेन कोचिंग सेंटर में रहकर कर रहा था। मेरे फुफा सिकंदर प्र० यादवेन्दु नगर परिषद दानापुर जूनियर इंजिनियर के पद पर कार्यरत हैं। मेरे फूफा द्वारा बताया गया कि दि०-05. 05.24 को नीट का परीक्षा हैं, कोटा से वापस आ जाओ। परीक्षा का सेटिंग हो चुका है। मैं कोटा से वापस आ गया तथा मेरा फुफा द्वारा दि0-04.05.24 को रात्रि में अमित आनंद एवं नीतीश कुमार के पास मुझे छोड़ा गया। जहाँ पर नीट के परीक्षा का प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका दिया गया एवं रात्रि में पढ़वाया एवं रटवाया गया। मेरा सेंटर डी०वाई० पाटिल स्कूल में था तथा मैं स्कूल में परीक्षा देने गया तो जो प्रश्न पत्र रटवाया गया था वही प्रश्न सही सही परीक्षा में मिल गया। परीक्षा के उपरांत अचानक पुलिस आई तथा मुझे पकड़ लिया। मैं अपना अपराध स्वीकार किया। यही मेरा बयान हैं। मैं अपना बयान पढ एवं समझ कर सही लिखा पाकर अपना हस्ताक्षर बना दिया"।

NEET paper leak: दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार

नीट पेपर लीक कांड के दूसरे आरोपी और इस लीक कांड के मास्टरमाइंड बताए जा रहे सिकंदर यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और गिरफ्तारी के बाद जल संसाधन विभाग में कार्यरत सिकंदर यादव को सस्पेंड भी कर दिया गया है।

NEET paper leak: बिहार ईओयू ने लगाया एनटीए पर आरोप

नीट पेपर लीक कांड की जांच बिहार में आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offences Unit, Bihar) कर रही है, जिसने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद मंगलवार 18 जून को बिहार ईओयू की दो सदस्यों की जांच टीम दिल्ली स्थित एनटीए मुख्यालय पहुंची है। इसके अलावा केंद्र ने भी बिहार ईओयू से इस मामले में जांच रिपोर्ट मांगी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो