होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

NEET UG Controversy: नीट पेपर लीक मामले में 'मंत्री जी' का कनेक्शन आया सामने, बिहार के इंजीनियर ने खोले कई राज

NEET Controversy Patna engineer open Mantri Ji Connection: बिहार के इंजीनियर के अनुसार, वह एक रैकेट के संपर्क में था। जिसने न केवल NEET बल्कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) और संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षाओं के प्रश्न पत्र भी लीक किए थे।
Written by: Jyoti Gupta
नई दिल्ली | June 19, 2024 14:10 IST
नीट यूजी पेपेर लीक मामले में इंजीनियर ने खोले राज।
Advertisement

NEET UG 2024 Controversy Latest News: नीट यूजी पेपेर लीक को लेकर पूरे देशभर में चर्चा हो रही है। अभी भी यह विवाद सुर्खियों में बना हुआ है। इसी बीच बिहार के दानापुर नगर परिषद (दानापुर टाउन काउंसिल) में तैनात एक इंजीनियर ने हाल ही में सामने आए कन्फेशन नोट में चौंकाने वाले दावे किए हैं।

इंजीनियर की पहचान सिकंदर प्रसाद यादवेंदु के रूप में हुई है। उसने दावा किया कि उसने 4 नीट कैडिंडेट्स और उनमें से एक के अभिभावक को पटना में रहने के लिए व्यवस्था की थी। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंजीनियर ने आगे कहा कि उसका भतीजा और अनुराग यादव नीट की परीक्षा में शामिल होने के लिए अपनी मां रीना कुमारी के साथ पटना आए थे।

Advertisement

बिहार के इंजीनियर ने खोला राज

बिहार के इस इंजीनियर ने आरोप लगाया कि यादव ने उनसे कहा कि वह 'जैसा कि पहले वादा किया गया था'वे वैसा ही रिजल्ट चाहते हैं। आगे उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अनुराग यादव और उनकी मां रीना के अलावा अन्य उम्मीदवारों जैसे- आयुष राज, शिवनंदन कुमार और अभिषेक कुमार के लिए सामान की व्यवस्था की थी।

यादवेंदु के स्वीकृति पत्र में उल्लेख किया गया है कि वह एक रैकेट के संपर्क में था। जिसने न केवल NEET बल्कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) और संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षाओं के प्रश्न पत्र भी लीक किए थे। इसके अलावा जिस गेस्ट हाउस में कैंडिडेट्स रुके थे उसकी बुकिंग नेशनल हाइवे गुलजारबाग डिवीजन, पटना के रूप में किया गया था। गेस्ट हाउस के बिल कच्चे थे।

Advertisement

गेस्ट हाउस में बिल में 'मंत्री जी' का भी उल्लेख किया गया था। मंत्री जी ने कथित तौर पर यादव और उनके सहयोगियों के ठहरने के लिए गेस्ट हाउस बुक किया था। यह गेस्ट हाउस पटना चिड़ियाघर और पटना हवाई एयरपोर्ट के पास स्थित है।

नीट यूजी पेपर लीक मामले पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने उम्मीदवारों को आश्वासन दिया कि जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा, "गेस्ट हाउस में जिन लोगों को पकड़ा गया है, वे किसी प्रीतम से जुड़े हुए हैं। लोग कहते हैं कि वे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से जुड़े हुए हैं।"

बता दें कि मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) को फटकार लगाई थी। NEET-UG 2024 परीक्षा में कथित पेपर लीक और कदाचार से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एक नोटिस जारी किया और केंद्र और NTA से जवाब मांगा। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा, "भले ही किसी की ओर से 0.001% लापरवाही हो मगर इससे पूरी तरह से निपटा जाना चाहिए।" देखना है कि अब यह मामला क्या नया मोड़ लेता है।

Advertisement
Tags :
NEETNEET 2024NEET 2024 Exam Dateneet examNEET ordinancePatna
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement