scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Kerala SSLC Result 2024: केरल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, pareekshabhavan.kerala.gov.in पर डायरेक्ट देखें परिणाम

Kerala SSLC 10th Result 2024 Date, Time: केरल बोर्ड 10वीं का परिणाम कल दोपहर तीन बजे जारी किया जाएगा।
Written by: Jyoti Gupta
नई दिल्ली | Updated: May 08, 2024 09:37 IST
kerala sslc result 2024  केरल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट  pareekshabhavan kerala gov in पर डायरेक्ट देखें परिणाम
Kerala SSLC Result 2024 Date, Time: कल जारी होगा केरल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट।
Advertisement

Kerala SSLC 10th Result 2024 (केरल 10वीं परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा): केरल बोर्ड 10वीं का परिणाम कल जारी कर दिए जाएंगे। छात्रों को कबसे अपने परिणाम का इंतजार था। डीएचएसई केरल एसएसएलसी परिणाम 2024 तारीख और समय को लेकर बोर्ड के अधिकारियों ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बता दें कि केरल परीक्षा भवन कल यानी 8 मई को एसएसएलसी परिणाम की घोषणा करेगा। रिजल्ट जारी किए जाने के बाद जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स pareekshabhavan.kerala.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं। बोर्ड के अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परिणाम की घोषणा करेंगे।

Kerala SSLC Result 2024 Direct Link LIVE

Advertisement

परिणाम जारी के बाद परिणाम की आधिकारिक वेबसाइट्स के लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा। छात्रों को अपना परिणाम देखने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। बता दें कि सेव ए ईयर (SAY) परीक्षाओं का जानकारी 8 मई को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणाम घोषित होने के बाद जारी कर दिया जाएगा।

यहां डायरेक्ट देखें डीएचएसई केरल एसएसएलसी 10वीं का परिणाम

डीएचएसई केरल एसएसएलसी परिणाम 2024 जारी करने की तारीख और समय

Advertisement

आधिकारिक घोषणा के अनुसार, केरल एसएसएलसी परिणाम 8 मई को दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा। जो छात्र अपना परिणाम देखना चाहते हैं, वे कल अपनी मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गईं इन वेबसाइट्स पर जा सकते हैं।

Advertisement

1.pareekshabhavan.kerala.gov.in

  1. prd.kerala.gov.in

3.sslcexam.kerala.gov.in

4.results.kite.kerala.gov.in

पिछले साल कब जारी हुए थे नतीजे

पिछले साल नतीजे 19 मई को घोषित किए गए थे और इस बार बोर्ड करीब 15 दिन पहले ही नतीजे जारी कर रहा है। 2023 में परीक्षाएं 9 से 29 मार्च के बीच आयोजित की गईं थीं, जबकि इस बार एसएसएलसी परीक्षाएं 4 मार्च से 25 मार्च तक संपन्न करा ली गईं। 2023 में कुल 419,362 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 213,801 लड़के और 205,561 थे। लड़कियां थीं। पिछले साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.70 प्रतिशत था।

पिछले साल कुल 2581 स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा था। इनमें से कुल 951 सरकारी स्कूल, 1191 सहायता प्राप्त स्कूल और 439 गैर-सहायता प्राप्त स्कूल थे। कुल 68,604 छात्रों ने ए+ ग्रेड हासिल किया था। जिसमें मल्लापुरम जिले में सबसे अधिक यानी 4856 छात्रों को ए+ ग्रेड मिला था।

बता दें कि इसके बाद, प्लस टू का परिणाम 9 मई को उसी समय घोषित किया जाएगा। पिछले साल प्लस टू के परिणाम 25 मई को घोषित किए गए थे। प्लस 2 का परिणाम keralaresults.nic.in, prd.kerala.gov, Result.kerala.gov.in और Examresults.kerala.gov.in पर देख सकते हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
tlbr_img1 राष्ट्रीय tlbr_img2 ऑडियो tlbr_img3 गैलरी tlbr_img4 वीडियो