scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Punjab Heat wave: छात्रों को हीट वेव से बचाने के लिए पंजाब सरकार ने समय से पहले घोषित की गर्मियों की छुट्टियां, जानें बंद होने से लेकर स्कूल खुलने तक पूरी डिटेल

Punjab Summer Vacation Holidays News: पंजाब के सभी स्कूलों में समय से पहले घोषित हुईं छुट्टियां।
Written by: Jyoti Gupta
Updated: May 20, 2024 16:51 IST
punjab heat wave  छात्रों को हीट वेव से बचाने के लिए पंजाब सरकार ने समय से पहले घोषित की गर्मियों की छुट्टियां  जानें बंद होने से लेकर स्कूल खुलने तक पूरी डिटेल
Punjab Summer Vacation Holidays News: पंजाब में स्कूलों की छुट्टी।
Advertisement

भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने पंजाब के सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा समय से पहले ही कर दी है। कल यानी 21 मई से पंजाब के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। यह फैसला गर्मी और लू को देखते हुए लिया गया है ताकि बच्चों की सेहत पर बुरा प्रभाव न पड़े।

यूपी के नोएडा ग्रीष्मकालीन अवकाश हुआ घोषित

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भीषण गर्मी और लू के मद्देनजर आठवीं कक्षा तक की कक्षाओं के लिए सोमवार से ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी। गौतम बुद्ध नगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि भीषण गर्मी और लू के कारण जिला प्रशासन ने 20 मई से जिले के सभी सूकलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि नर्सरी कक्षा से आठवीं कक्षा तक स्कूल इस दौरान बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

21 मई से 30 जून 2024 स्कूल रहेंगे बंद

क्षेत्र में बढ़ते तापमान और गर्मी को देखते हुए पंजाब सरकार ने घोषणा की है कि राज्य के सभी स्कूल 21 मई से 30 जून 2024 तक बंद रहेंगे। पंजाब के स्कूलों में समय ये पहले की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि छात्रों को लू से बचाया जा सके। छात्रों की सेहत पर गर्मी का बुरा प्रभाव न पड़े।

पंजाब स्कूल हॉलिडे कैलेंडर 2024 दिसंबर में राज्य सरकार ने जारी किया था। जिसमें स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा की गई थी। रविवार को हरियाणा सरकार ने भी 18 मई से 31 मई तक स्कूल के समय में बदलाव कर गर्मी से निपटने के लिए एक कदम उठाया।

Advertisement

दरअसल, उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है। मौसम अलर्ट के बीच दिल्ली में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों अत्यधिक गर्मी पड़ रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी की है। भीषण गर्मी का प्रकोप अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की आशंका है, जिससे पूरे क्षेत्र में गर्मी और बढ़ जाएगी। प्रचंड गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतने और हाइड्रेटेड रहने की सलाह दी जाती है। पेय पदार्थ का सेवन अधिक कर सकते हैं। पानी खूब पीएं औऱ डायरेक्ट धूप में ना निकलें।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो