scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

BPSC Head Teacher and Master Recruitment 2024: बिहार में हेड मास्टर और हेड टीचर पदों पर निकली 46,308 भर्तियां, 11 मार्च से शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

BPSC Bihar Head Teacher and Master Recruitment 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 11 मार्च 2024 से शुरू होने वाला है, जिसकी अंतिम तिथि 2 अप्रैल है।
Written by: भरत सिंह दिवाकर
नई दिल्ली | March 03, 2024 11:41 IST
bpsc head teacher and master recruitment 2024  बिहार में हेड मास्टर और हेड टीचर पदों पर निकली 46 308 भर्तियां  11 मार्च से शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
BPSC Bihar Head Teacher and Master Recruitment 2024 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा।
Advertisement

Bihar Public Service Commission (BPSC) ने बिहार में प्राइमरी और हायर सेकंडरी स्कूलों के लिए हेड मास्टर और हेड टीचर के के खाली पड़े पदों को भरने के लिए भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन दोनों पदों पर निकाली गई भर्तियों के लिए 11 मार्च से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत होगी, जिसकी अंतिम तिथि 2 अप्रैल है। दोनों पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होने पर अप्लाई कर सकते हैं।

BPSC Bihar Head Teacher and Master Recruitment 2024: कैलेंडर में मार्क कर लें ये तारीखें

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से हेड मास्टर और हेड टीचर के पदों पर निकाली गई भर्तियों के लिए 11 मार्च 2024 को रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।

Advertisement

बिहार प्राइमरी और हायर सेकंडरी हेड टीचर और मास्टर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2024 तय की गई है।

BPSC Bihar Head Teacher and Master Recruitment 2024: अलग अलग वर्गों के हिसाब से पदों की संख्या

बीपीएससी की तरफ से हेड मास्टर और हेड टीचर के पदों पर जारी की गई भर्तियों में हेड मास्टर के 6061 पदों और हेड टीचर के 40247 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं।

हेड मास्टर के पदों पर निकली गई कुल भर्तियों में 1340 पद जनरल कैटेगरी (General Category), 576 ईडब्ल्यूएस (EWS), 1283 एससी (SC), 128 एसटी (ST), 1595 अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EWC)और 1139 पिछड़ा वर्ग(backward class) के लिए आरक्षित किए गए हैं।

Advertisement

हेड टीचर के पदों पर जारी की कुल 40247 भर्तियों में, 4028 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए (economically weaker section) 8041 अनुसूचित जाति (SC), 808 पद अनुसूचित जनजाति (ST), 10056 पद अति पिछड़ा वर्ग (OBC) और 7245 पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
tlbr_img1 राष्ट्रीय tlbr_img2 ऑडियो tlbr_img3 गैलरी tlbr_img4 वीडियो