होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

इस राज्य को मिलने जा रहा है नया IIM, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान; पीएम मोदी देंगे सौगात

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को यह बताया कि नए आईआईएम के लिए शिक्षा मंत्रालय ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। पीएम मोदी इसकी सौगात राज्य को देंगे।
Written by: एजुकेशन डेस्क | Edited By: kapiltiwari
Updated: June 02, 2024 17:25 IST
New IIM in Assam: नया आईआईएम की सौगात पीएम मोदी असम को देंगे।
Advertisement

नॉर्थ ईस्ट राज्य असम को एक नया शिक्षण संस्थान मिलने जा रहा है। दरअसल, राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को ये ऐलान किया कि असम को नया इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज (IIM) मिलने जा रहा है। इस शिक्षण संस्थान की सौगात खुद प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी जनता को समर्पित करेंगे। यह नया आईआईएम कामरूम जिले के मराभिता में स्थापित किया जाएगा।

हिमंत बिस्वा ने दी जानकारी

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को इस अच्छी खबर की जानकारी ट्विटर के माध्यम से राज्य की जनता के साथ साझा की। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "2023 में हमारे अनुरोध के बाद माननीय प्रधानमंत्री जी ने गुवाहाटी के पास एक भारतीय प्रबंधन संस्थान को मंजूरी देकर असम के लोगों को एक विशेष उपहार दिया है, जिससे यह उन कुछ शहरों में शामिल हो गया है जहाँ IIT, AIIMS, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और अब IIM है।

Advertisement

हिमंत बिस्वा ने दी जानकारी

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को इस अच्छी खबर की जानकारी ट्विटर के माध्यम से राज्य की जनता के साथ साझा की। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "2023 में हमारे अनुरोध के बाद माननीय प्रधानमंत्री जी ने गुवाहाटी के पास एक भारतीय प्रबंधन संस्थान को मंजूरी देकर असम के लोगों को एक विशेष उपहार दिया है, जिससे यह उन कुछ शहरों में शामिल हो गया है जहाँ IIT, AIIMS, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और अब IIM है।

18 महीने से शिक्ष मंत्री के सामने रख रह थे मांग

हिमंत बिस्वा सरमा ने अपनी पोस्ट में एक पुराने ट्वीट को रिट्वीत करते हुए कुछ राहत की भी मांग की है। सीएम ने अपनी पोस्ट में आगे कहा कि असम अब उन राज्यों में शामिल हो गया है जहां IIT, AIIMS, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और अब IIM जैसे संस्थान होंगे। उन्होंने आगे पोस्ट में कहा कि मैं पिछले 18 महीने से शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और शिक्षा मंत्रालय के साथ समक्ष ये मुद्दा उठा रहा था। असम ने इस प्रयास के लिए प्रमुख भूमि और रसद समर्थन की पेशकश की। अब आईआईएम अहमदाबाद गुवाहाटी में आगामी आईआईएम का मार्गदर्शन करेगा।"

Advertisement

Advertisement
Tags :
AssamEducationEducation newsEducation news in hindiIIMIIM ahmedabadIIM director
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement