scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Social Media का क्रूर चेहरा: चौथी मंजिल से गिरी बच्ची बच गई, Video Viral होने पर 'बुरी मां' के तानों से गिल्ट में गई महिला, खुद को दी दर्दनाक सजा

Chennai Mother Commits Suicide after child fall from 4th floor: चेन्नई में एक महिला ने खुदकुशी कर ली। वह बुरी मां के तानों से डिप्रेशन में आ गई थी। पूरी सच्चाई जानकर आपका दिमाग भी हिल जाएगा।
Written by: Jyoti Gupta
नई दिल्ली | Updated: May 21, 2024 19:36 IST
social media का क्रूर चेहरा  चौथी मंजिल से गिरी बच्ची बच गई  video viral होने पर  बुरी मां  के तानों से गिल्ट में गई महिला  खुद को दी दर्दनाक सजा
Chennai Mother Commits Suicide after child fall from 4th floor: तानों को सहन न कर पाई मां।
Advertisement

Chennai Mother Commit Suicide: चेन्नई से दिल दुखाने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने सुसाइड कर अपनी जान दे दी है। पिछले महीने एक महिला चौथी फ्लोर के अपने घर की बॉलकनी में जब अपनी 8 महीने की बच्ची को गोद में लेकर दूध पिला रही थी तो वह उचक कर गलती से उसके हाथ से नीचे गिर गई। उसे गिरता देख मां का कलेजा भी निकल गया होगा, वह चिल्ला पड़ी। कोई तो उसके दिल के टुकड़े को बचा ले। कुदरत की मेहरबानी हुई और ऊपरवाले की कृपा से बच्ची जमीन पर ना गिरकर अपार्टमेंट के चीन के शेड पर जाकर अटक गई। तभी एक शख्स हीरो की तरह अपनी खिड़की से बाहर आया और बच्ची को टीनशेड से उतारकर खिड़की के अंदर एक शख्स को दे दिया।

कुछ लोगों ने इसे ईश्वर का चमत्कार कहा तो कुछ ने मां को ताने मारने शुरू कर दिए। लोगों ने मां को लापरवाह बताना शुरू कर दिया। अपने हाथों से बच्ची के गिर जाने पर मां बहुत परेशान हो गई। घटना चेन्नई के तिरुमुल्लईवोयल की है। महिला वहां अपने पति के साथ रहती थी।

Advertisement

जानिए आखिर क्या हुआ था?

अप्रैल महीने में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों का एक समूह चादर ताने नीचे खड़ा है ताकि ताकि चौथी मंजिल की बालकनी से नीचे गिरी बच्ची को रोक लिया जाए। इस बीच एक शख्स फिल्मी अंदाज में पहली मंजिल की खिड़की से बाहर निकला और रेलिंग पर खड़ा होकर बच्ची पकड़ लिया और उसे अपार्टमेंट के अंदर एक शख्स को दे दिया। कथित तौर पर वह तब गिर गई थी जब उसकी मां चौथी मंजिल की बालकनी पर उसे दूध पिला रही थी। वीडियो वायरल होने पर बचावकर्मियों की काफी सराहना हुई और मां की काफी आलोचना हुई। पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

सोशल मीडिया के अनसोशल चेहरे को उजागर करती है यह घटना

असल में किसी पड़ोसी ने इस वीडियो को शूट कर लिया था। यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गई। इसके बाद लोगों ने महिला को कोसना शुरू कर दिया। लोगों ने महिला को ताने मारने शुरू कर दिया। इसके बाद महिला अपने पति और बच्चों के साथ कोयंबटूर अपने मायके चली गई। वह इस घटना के बाद लोगों से मिले तानों को सहन न कर पाई। वह धीरे-धीरे डिप्रेशन में जाने लगी। अब महिला ने घटना के एक महीने बाद सुसाइड कर अपनी जान दे दी है।

Advertisement

टेक्निकल स्पेशलिस्ट के लिए सोशल मीडिया साबित हुआ खतरनाक

पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर ट्रोल होने पर और बुरी मां के ताने को महिला बर्दाश्त नहीं कर पाई होगी और परेशान होकर दर्दनाक फैसला ले लिया होगा। सोचिए जरा, सोशल मीडिया कितना खतरनाख हो सकता है। दरअसल, हम लोग किसी को भी तुंरत जज कर लेते हैं और फौरन अपना फैसला थोप देते हैं। हम ये नहीं सोचते कि आखिर जो दिख रहा है वह कितना सच है। सोशल मीडिया पर ट्रोल करना लोगों के लिए आम बात हो चुकी है। दूसरों को ब्लेम कर लोग अपने मन को शांत करने लगे हैं। यह कितना खतरनाक हो सकता है, यह घटना इसी की हकीकत है। महिला कोई हाउसवाइफ नहीं थी, वह टेक्निकल स्पेशलिस्ट थी।

Advertisement

मां को कोसना समाज का रिवाज

ध्यान कहां था तुम्हारा… दिन भर करती क्या हो? कुछ काम नहीं है। एक बच्चा संभाला नहीं जाता। बच्चे अगर अपनी गलती से भी गिर जाएं तो घरवालों से लेकर समाज के लोग मां को ही ताने मारते हैं। बच्चा बाहर किसी से लड़ाई करके आ जाए तो भी लोग मां को ही कोसते हैं कि मां ने ध्यान नहीं दिया। मां ने अच्छी परवरिश नहीं दी। कुल मिलाकर बच्चे की हर गलती की ठिकरा मां पर ही फोड़ा जाता है। यहां तक की बच्चा बीमार भी हो जाए तो मां की ही कमी गिनाई जाती है। सोचिए अगर ऐसा ना होता तो एक मां अपनी गलत मानकर अपनी जान नहीं देती।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो