होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

चचेरे भाई की शादी में शामिल होने आया था फौजी, पड़ोसियों ने चाकू से गोदकर कर दी हत्या

पंजाब के लुधियाना से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां छुट्टी पर घर आए एक फौजी की बुधवार देर रात एक पार्टी में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मामले में एक महिला और उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया गया है।
Written by: न्यूज डेस्क | Edited By: Jyoti Gupta
Updated: November 03, 2023 16:30 IST
फौजी की पड़ोसियों ने चाकू से गोदकर कर दी हत्या। (express)
Advertisement

पंजाब के लुधियाना से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां छुट्टी पर घर आए एक फौजी की बुधवार देर रात एक पार्टी में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मामले में एक महिला और उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया गया है। मामला गांव फुल्लावाल का है। फिलहाल आगे की जांच की जा रही है।

मामले में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुहैल कासिम मीर ने बताया कि लुधियाना के अकालगढ़ गांव का मलकीत सिंह सेना में कांस्टेबल के पद पर तैनात था। मलकीत उत्तर प्रदेश में 10 सिख ली रेजिमेंट में तैनात था और 31 अक्टूबर को छुट्टी पर घर आया था। घटना से गांव के लोग सन्न है।

Advertisement

मलकीत की पत्नी अमनदीप कौर ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति, बेटी और ससुराल के अन्य सदस्यों के साथ चचेरे देवर की प्री-वेडिंग पार्टी में शामिल होने के लिए फुल्लांवाल गांव गई थी। अमनदीप ने आगे बताया कि पार्टी में आरोपी बलवीर सिंह उर्फ ​​रिंकू, उसका भाई अभि संधू उर्फ ​​अमित और उनकी मां हरजिंदर कौर भी मौजूद थे। ये सभी आरोपी असल में मलकीत के चचेरे भाई के पड़ोसी हैं।

इस बात को लेकर हुई थी बहस

अमनदीप कौर ने कहा कि सभी लोग पार्टी में डीजे पर डांस कर रहे थे। आरोपी बलवीर और अभि शराब भी शराब के नशे में नाच रहे थे। तभी वे दुर्व्यवहार करने लगे। उनकी मेरे पति से टक्कर हो गई। जब हमने विरोध किया तो उन्होंने मेरे पति को धमकाना शुरु कर दिया। थोड़ी देर बाद मैं फोन पर बात करने के लिए पति के साथ बाहर गई। इसके बाद आरोपी वहां हथियार लेकर आए और मेरे पति पर हमला कर दिया। उन्होंने उन पर चाकू से कई बार हमला किया। अमनदीप ने आगे कहा कि मलकीत को फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, शिकायत मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुए दो हथियार बरामद किए हैं। सदर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस का कहना है कि अपने चचेरे भाई की शादी से पहले होने वाली पार्टी में डांस करते समय हुई बहस के बाद आरोपी ने मलकीत पर हमला किया। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement
Tags :
ArmyCrime NewsIndian armyLudhiyanaMurdermurder casePunjab
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement