scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

विराट कोहली T20I में 16 बार बने 'प्लेयर ऑफ द मैच', सबसे ज्यादा पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने इतनी बार किया ये कमाल

कोहली ने टी20आई में 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने सबसे ज्यादा बार ये खिताब जीता।
Written by: खेल डेस्‍क | Edited By: SanjaySavern
Updated: July 01, 2024 20:57 IST
विराट कोहली t20i में 16 बार बने  प्लेयर ऑफ द मैच   सबसे ज्यादा पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने इतनी बार किया ये कमाल
Virat Kohli (Source- AP Photo)
Advertisement

विराट कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का समापन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेलकर किया। फाइनल मैच में विराट कोहली ने जमकर बल्लेबाजी की और भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। कोहली के 76 रन के दम पर ही टीम इंडिया मजबूत स्कोर तक पहुंची और भारत की जीत में उनका बड़ा योगदान रहा।

Advertisement

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को हराकर चैंपियन बनी और कोहली प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। टी20आई में ये 16वां मौका था जब वो प्लेयर ऑफ द मैच बने, लेकिन क्या आपको पता है कि कोहली ने टी20आई में सबसे ज्यादा बार ये खिताब पाकिस्तान के खिलाफ जीते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती है ऐसे में कोहली का ये प्रदर्शन दर्शाता है कि वो इस टीम के खिलाफ कितने सफल रहे हैं।

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने 4 बार जीता प्लेयर ऑफ द मैच का टाइटल

विराट कोहली टी20आई में 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने जिसमें से उन्होंने सबसे ज्यादा 4 बार पाकिस्तान के खिलाफ ये कमाल किया। कोहली ने इस टीम के पहली बार ये खिताब साल 2012 में जीता था जब उन्होंने नाबाद 78 रन बनाए थे और एक विकेट भी लिया था। वहीं दूसरी बार इस टीम के खिलाफ कोहली ने ये टाइटल साल 2016 में किया था जब उन्होंने 46 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने तीसरी बार ये टाइटल साल 2016 में ही जीता जब उन्होंने नाबाद 55 रन की पारी खेली थी। वहीं चौथी बार उन्होंने ये कमाल साल 2022 में किया था जब कोहली ने नाबाद 82 रन की पारी खेली थी।

पाकिस्तान के बाद कोहली ने ये खिताब साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-3 बार जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ ये कमाल दो बार किया है जबकि श्रीलंका के खिलाफ टी20आई में उन्होंने दो बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था। कोहली ने इसके अलावा वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ ये कमाल एक-एक बार किया था।

कोहली का टी20आई में प्लेयर ऑफ द मैच खिताब

Advertisement

50 vs AFG, 2012
78* & 1/21 vs PAK, 2012
72* vs SA, 2014
90* vs AUS, 2016
59* vs AUS, 2016
49 vs PAK, 2016
56* vs SL, 2016
55* vs PAK, 2016
82* vs AUS, 2016
82 vs SL, 2017
72* vs SA, 2019
94* vs WI, 2019
122* vs AFG, 2022
82* vs PAK, 2022
64* vs BAN, 2022
76 vs SA, 2024

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो