होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

USA vs WI T20 World Cup 2024 Dream11 Prediction: निकोलस पूरन या सौरभ नेत्रवलकर को बनाएं कप्तान, अपनी ड्रीम 11 में चुन सकते हैं ये खिलाड़ी

USA vs WI Dream11 Prediction, United States vs West Indies T20 World Cup 2024 Playing XI: जनसत्ता.कॉम ने टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 चरण में अमेरिका बनाम वेस्टइंडीज के मैच की संभावित ड्रीम इलेवन तैयार की है।
Written by: खेल डेस्‍क | Edited By: ALOK SRIVASTAVA
Updated: June 22, 2024 04:54 IST
USA vs WI Dream11 T20 World Cup 2024 Prediction: अमेरिका बनाम वेस्टइंडीज ड्रीम 11 टी20 विश्व कप 2024 प्रिडिक्शन।
Advertisement

USA vs WI Dream11 Prediction, United States vs West Indies T20 World Cup 2024 Playing XI: संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) सुपर आठ के 6वें मैच और टी20 विश्व कप 2024 के 46वें मैच में वेस्टइंडीज (West Indies) से भिड़ेगा। यह मैच 22 जून, शनिवार सुबह 06:00 बजे (भारतीय समयानुसार) पर वेस्टइंडीज के बारबाडोस के ब्रिजटाउन में केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।

USA vs WI LIVE Cricket Score T20 World Cup 2024 Super 8 Match In Hindi: Watch Here

Advertisement

केंसिंग्टन ओवल को पिछले मैच में भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को आसानी से हरा दिया, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुन सकती है। मैच से पहले इस लेख में अमेरिका बनाम वेस्टइंडीज मैच के फैंटेसी मुकाबलों के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रिडिक्शन इलेवन की बात करेंगे।

यदि वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करता है तो निकोलस पूरन एक प्रमुख कप्तान या उप कप्तान का विकल्प हैं। निकोलस पूरन ने 141.84 की स्ट्राइक रेट के साथ 5 पारियों में 200 रन बनाए हैं। वह वर्तमान में इस टूर्नामेंट के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। सौरभ नेत्रवलकर पिछले 3 मैच में गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले 3 मैच में उन्होंने 5.21 की इकॉनमी रेट के साथ 6 विकेट लिए हैं। वह भी कप्तानी/उप कप्तानी का विश्वसनीय विकल्प हैं।

Advertisement

यदि यूनाइटेड स्टेट्स पहले बल्लेबाजी करता है तो एंड्रीज गौस भी कप्तान या उप कप्तान का विकल्प हो सकते हैं। एंड्रीज गौस ने 146.77 की स्ट्राइक रेट के साथ 4 मैच में 182 रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले मैच में 47 गेंद पर नाबाद 80 रन बनाए थे। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी, बल्लेबाजी की स्थिति और मौजूदा फॉर्म उन्हें कप्तानी/उप कप्तानी का बेहतर विकल्प बनाती है। वेस्टइंडीज के अकील होसेन ने मौजूदा टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है। बाएं हाथ के स्पिनर ने अब तक 5 मैच में 9 विकेट चटकाकर टूर्नामेंट पर अपना दबदबा बनाया है। वह गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं।

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को इस विकेट पर थोड़ा फायदा होगा। यदि यूएसए पहले बल्लेबाजी करता है, तो एरोन जोंस, एंड्रीज गौस, स्टीवन टेलर, हरमीत सिंह और नितीश कुमार अमेरिकी बल्लेबाजी लाइन-अप से बड़ा लक्ष्य बनाने के लिए सबसे अच्छे विकल्प होंगे। सौरभ नेत्रवलकर, अली खान, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह और नोस्टुश केंजीगे प्रमुख गेंदबाज होंगे।

वेस्टइंडीज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करता है तो निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफोर्ड, रोवमैन पॉवेल, जॉनसन चार्ल्स और ब्रैंडन किंग वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी लाइन-अप के प्रमुख बल्लेबाज होंगे। अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती जैसे फॉर्म में चल रहे गेंदबाज, आंद्रे रसेल, रोस्टन चेस और ओबेद मैककॉय के साथ मिलकर अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, ताकि वे अमेरिका को शुरुआती दबाव में डाल सकें।

USA vs WI Dream11 Fantasy Team: यूएसए बनाम WI ड्रीम11 फैंटेसी टीम

USA vs WI Dream11 Fantasy Team: यूएसए बनाम WI ड्रीम11 फैंटेसी टीम

Advertisement
Tags :
Cricket Newsdream 11Playing 11t20 world cupunited satesUSA
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement