होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

जब गौतम गंभीर के साथी ने दी भारत का कोच बनने के लिए अर्जी; BCCI को भेजा था 2 लाइन का CV, सचिन, सौरव और लक्ष्मण को लेना था इंटरव्यू

गौतम गंभीर का भारतीय टीम का अगला कोच बनना लगभग तय है। राहुल द्रविड़ का उत्तराधिकारी बनने के लिए केवल उन्होंने ही अप्लाई किया है।
Written by: खेल डेस्‍क | Edited By: Tanisk Tomar
नई दिल्ली | Updated: June 18, 2024 15:54 IST
गौतम गंभीर।
Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का भारतीय टीम के कोच के तौर पर कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। द्रविड़ का कार्यकाल 2023 वर्ल्ड कप के बाद भी समाप्त हो गया था, लेकिन उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जून तक उनकी अवधि बढ़ा दी थी। भारतीय टीम के पास 1 जुलाई से अगले 3.5 साल के लिए नया कोच होगा। यह लगभग तय है कि टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ही भारतीय टीम के कोच होंगे। केवल उन्होंने ही इसके लिए अप्लाई किया है। बीसीसीआई की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) मंगलवार (18 जून) को उनका इंटरव्यू लेने वाली है।

भारतीय टीम की कोचिंग की बात आती है तो 7 साल पहले का एक मजेदार वाकया हुआ था। 2017 में भारतीय टीम को नए कोच की तलाश थी। इसके लिए गौतम गंभीर के साथी और दिग्गज भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अप्लाई किया था। पिच पर अपनी आक्रामक शैली से अच्छे-अच्छे गेंदबाजों को पानी पिलाने वाले सहवाग ने बीसीसीआई को केवल 2 लाइन का सीवी (CV) भेजा था।

Advertisement

तब सीएसी में सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण थे

वीरेंद्र सहवाग ने सीवी में बस इतना लिखा था कि वह इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के मेंटर और कोच हैं। इन सभी (भारतीय) खिलाड़ियों के साथ पहले भी खेल चुके हैं। बीसीसीआई ने एप्लिकेशन के साथ सीवी भेजने को कहा था। तब बीसीसीआई की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी में दिग्गज सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण थे।

अनिल कुंबले की जगह रवि शास्त्री कोच बने थे

तत्कालिन कोच अनिल कुंबले और वीरेंद्र सहवाग के अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज के कोच टॉम मूडी, इंग्लैंड के रिचर्ड पायबस, पूर्व भारतीय क्रिकेटर डोडा गणेश और लालचंद राजपूत ने इस पद के लिए आवेदन किया था। अनिल कुंबले की जगह रवि शास्त्री कोच बने थे। कुंबले को 2016 में एक साल के लिए कोच बनाया गया था। तत्कालिन कप्तान विराट कोहली और कुंबले के रिश्ते भी खराब हो गए थे।

Advertisement
Tags :
Gautam GambhirTeam IndiaVirender Sehwag
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement