scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

T20 World Cup, WI vs AFG: अजेय रहते हुए सुपर-8 में पहुंचा वेस्टइंडीज, टी20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान ने झेली पहली हार

वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के अपने दावे को लेकर किसी भी तरह के संदेह को दूर करते हुए ऐसा आकर्षक प्रदर्शन किया, जिसने इतिहासकारों को भी हैरान कर दिया।
Written by: खेल डेस्‍क | Edited By: ALOK SRIVASTAVA
Updated: June 18, 2024 13:22 IST
t20 world cup  wi vs afg  अजेय रहते हुए सुपर 8 में पहुंचा वेस्टइंडीज  टी20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान ने झेली पहली हार
वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को हराया और टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप चरण में क्लीन स्वीप किया। (सोर्स-X/@windiescricket)
Advertisement

वेस्टइंडीज ने 18 जून 2024 की सुबह (भारतीय समयानुसार) सेंट लूसिया के ग्रास आइलेट स्थित डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर इतिहास रचा। वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप 2024 में ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 104 रन से शानदार जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को आसानी से हराकर टूर्नामेंट के अगले चरण में अजेय रहते हुए प्रवेश किया।

Advertisement

वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान मैच में बने ये रिकॉर्ड

सुपर-8 चरण के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुके सह-मेजबान (वेस्टइंडीज) सेंट लूसिया में ग्रुप सी की एक अन्य अपराजित टीम अफगानिस्तान के खिलाफ फॉर्म और लय हासिल करने की कोशिश कर रही थी। वेस्टइंडीज ने खिताब जीतने के अपने दावे को लेकर किसी भी तरह के संदेह को दूर करते हुए ऐसा आकर्षक प्रदर्शन किया, जिसने इतिहासकारों को भी हैरान कर दिया।

Advertisement

राशिद खान ने टॉस जीता और वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी करने के लिए डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड पर भेजा। लेकिन शुरुआत से ही कुछ अशुभ संकेत मिल रहे थे। वेस्टइंडीज की शुरुआत वाकई चौंका देने वाली थी। ब्रैंडन किंग (6 गेंदों पर 7 रन) के दूसरे ओवर में आउट होने से मेजबान टीम की गति पर कोई असर नहीं पड़ा, क्योंकि जॉनसन चार्ल्स और निकोलस पूरन दोनों ने पलक झपकते ही अपनी लय हासिल की।

चार्ल्स ने तीसरे ओवर में तीन चौके लगाए। इससे पूरन को छोर बदलने के दौरान कुछ अलग करने की प्रेरणा मिली। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने धमाकेदार शुरुआत की। उन्होंने अजमतुल्लाह उमरजई की 6 गेंद पर 36 रन (6, नोबॉल चौका, वाइड बॉल चौका, 0, लेगबाई चौका, 4, 6, 6) बनाए। यह पुरुषों के टी20 इंटरनेशनल इतिहास में पांचवीं और पुरुषों के टी20 विश्व कप में यह दूसरी बार है जब एक ओवर में 36 रन बने।

उमरजई के ओवर के अंतिम छक्के ने साझेदारी को 50 रन तक पहुंचाया। इस कैरेबियाई जोड़ी ने 6 ओवर के बाद वेस्टइंडीज के स्कोर को 92/1 तक पहुंचा दिया। यह पुरुषों के टी20 विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर बना। विश्व कप में अब तक अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 95 रन का सर्वाधिक स्कोर बनाया था। विंडीज ने 6.5 ओवर में ही यह स्कोर हासिल कर लिया।

Advertisement

जॉनसन चार्ल्स के बल्ले से एक और चौका लगाकर विंडीज ने 7.4 ओवर में 100 रन बनाए, लेकिन 8वें ओवर में दाएं हाथ का यह बल्लेबाज आउट हो गया। चार्ल्स ने आउट होने से पहले 27 गेंद पर 43 रन बनाए। इस तरह 80 रन की साझेदारी समाप्त हो गई, जो सिर्फ छह ओवर में पूरी हुई। मेजबान टीम ने ड्रिंक्स तक 113/2 का स्कोर बनाया।

Advertisement

शाई होप की शानदार पारी (17 गेंद पर 25 रन) ने रन रेट को दोहरे अंकों में बनाए रखने में मदद की। निकोलस पूरन ने 14वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। उनके 50 रन सिर्फ 31 गेंद पर आए। यह टी20 विश्व कप में उनका पहला अर्धशतक था। हालांकि, 12वें, 13वें, 14वें और 15वें ओवर में कोई भी बाउंड्री नहीं लगी। इस कारण अफगानिस्तान ने मेजबान टीम के रन रेट को 10 से नीचे ला दिया।

इसके बाद रोवमैन पॉवेल ने 16वें ओवर की शुरुआत में छक्का लगाया। इसके साथ ही विंडीज का स्कोर 150 रन के पार पहुंच गया। निकोलस पूरन ने 17वें ओवर में फिर से अपनी लय हासिल की। उन्होंने 18वें ओवर में राशिद खान के ओवर में 24 रन बनाए। राशिद खान ने अपने चार ओवरों में बिना विकेट लिए 45 रन दिए। रोवमैन पॉवेल 15 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद 19वें ओवर में आंद्रे रसेल क्रीज पर आए। लेकिन उनका काम निकोलस पूरन को स्ट्राइक पर लाना था। पूरन शतक बनाने की कोशिश कर रहे थे। निकोलस पूरन अंतिम ओवर से पहले शतक से 15 रन दूर थे। उन्होंने अंतिम ओवर में 3 रन से शुरुआत की। अगली दो गेंद पर 2 छक्के लगाए। अगली गेंद को कवर की ओर खेला और रन लेने कै लिए दौड़े, लेकिन रन आउट हो गए।

उमरजई के शानदार थ्रो ने उन्हें 53 गेंदों पर 98 रन पर आउट कर दिया। यह टी20 विश्व कप 2024 का अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। इस तरह वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन का स्कोर बनाया। जो टी20 विश्व कप में उनका और इस सीजन का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। अफगानिस्तान को पता था कि अगर उन्हें मेजबान टीम के विशाल स्कोर को हासिल करना है तो उन्हें सीधे पांचवें गियर में जाना होगा।

रहमानुल्लाह गुरबाज के तीसरी गेंद पर आउट होने से अफगानिस्तान का मामला और खराब हो गया। आंद्रे रसेल के थ्रो पर उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। हालांकि, गुलबदीन नायब और इब्राहिम जादरान ने धैर्य बनाए रखा और पावरप्ले के अंत में अफगानिस्तान को 45/1 पर पहुंचा दिया। इसके बाद गुडाकेश मोती ने अगले ओवर में लगातार विकेट चटकाए। यही वजह रही कि ड्रिंक्स के समय अफगान टीम का स्कोर 66/5 (10 ओवर) था।

ड्रिंक्स के बाद करीम जनत और उमरजई ने 11वें ओवर में छक्के जड़े। उमरजई (19 गेंद पर 23 रन) 13वें ओवर में आउट हो गए। इसके 2 गेंद बाद करीम जनत (9 गेंद, 14 रन) रन आउट हो गए। इसके बाद अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और पूरी टीम 16.2 ओवर में 114 रन पर ऑलआउट हो गई। इससे उसे विश्व कप 2024 में पहली हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो