होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

T20 World Cup: साउथ अफ्रीका 10 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचा, वेस्टइंडीज को हरा तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का 14 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में मिली हार के बाद वेस्टइंडीज का टी20 विश्व कप 2024 में अभियान समाप्त हो गया। वेस्टइंडीज और अमेरिका के टूर्नामेंट से बाहर होने के साथ ही पहले की भांति एक फैक्ट कायम रहा कि मेजबान टीम आज तक चैंपियन नहीं बन पाई है।
Written by: खेल डेस्‍क | Edited By: ALOK SRIVASTAVA
Updated: June 24, 2024 11:55 IST
आईसीसी मेन्स टी20 विश्व कप 2024 में सुपर 8 के मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराया। (सोर्स- X/@ProteasMenCSA)
Advertisement

साउथ अफ्रीका ने 24 जून की सुबह (भारतीय समयानुसार) वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर आईसीसी मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका का यह एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पर खेला गया। यह मैच बारिश से प्रभावित रहा। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 135 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका की पारी 2 ओवर ही हुए थे कि बारिश आ गई। उस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट पर 15 रन था। बारिश बंद होने के बाद जब दोबारा खेल शुरू हुआ तो ओवर में कटौती के कारण साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुईस पद्धति (DLS) के आधार पर जीत के लिए 17 ओवर में 123 रन का लक्ष्य मिला। पावरप्ले 5 ओवर का कर दिया गया। साउथ अफ्रीका ने यह लक्ष्य 16.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाकर हासिल किया।

Advertisement

साउथ अफ्रीका की टी20 विश्व कप 2024 में लगातार 7वीं जीत

दक्षिण अफ्रीका ने इस जीत के साथ ही 10 साल बाद टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले उसने 2014 के संस्करण में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। साउथ अफ्रीका की इस संस्करण यह लगातार 7वीं जीत है। उसने इस जीत के साथ ही श्रीलंका का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

श्रीलंका ने 2009, ऑस्ट्रेलिया ने 2010 संस्करण में जीते थे लगातार 6-6 मैच

श्रीलंका ने टी20 विश्व कप 2009 में लगातार 6 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। इसके बाद 2010 में ऑस्ट्रेलिया ने उसके इस रिकॉर्ड की बराबरी की। ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप 2021 में लगातार 6 जीत हासिल कीं, लेकिन श्रीलंका के रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया। अब दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया दोनों को पीछे छोड़ दिया।

Advertisement

मेजबान कभी नहीं बन पाया टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन

दक्षिण अफ्रीका से मैच हारने के बाद के बाद सह मेजबान वेस्टइंडीज आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया। दूसरा सह मेजबान अमेरिका पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। दोनों सह मेजबानों के बाहर होने के साथ ही टी20 विश्व कप से जुड़ा एक मिथक कायम रहा। वह यह है कि मेजबान टीम आज तक टी20 विश्व कप नहीं जीत पाई है।

टी20 विश्व कप के किसी 1 संस्करण में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें

सालमैच जीतेटीमें
20247दक्षिण अफ्रीका
20096श्रीलंका
20106ऑस्ट्रेलिया
20216ऑस्ट्रेलिया

टी20 विश्व कप के किसी 1 संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के गेंदबाज

विकेटसालगेंदबाज
132024अल्जारी जोसेफ
112014सैमुअल बद्री
112024आंद्रे रसेल
102009ड्वेन ब्रावो

T20I में दक्षिण अफ्रीका की लगातार जीतें

साललगातार जीत
20247
20097
20217
आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 चरण में साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज मैच के बाद पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल।
Advertisement
Tags :
Cricket RecordsSouth Africat20 world cupWest Indies
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement