scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Rohit Sharma Retires: वर्ल्ड चैंपियन कप्तान बनकर रोहित शर्मा T20I से रिटायर, बोले- अलविदा कहने का इससे बेहतर मौका नहीं

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के साथ भारतीय क्रिकेट में नया अध्याय शुरू होगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कहा।
Written by: खेल डेस्‍क | Edited By: Tanisk Tomar
नई दिल्ली | Updated: June 30, 2024 18:17 IST
rohit sharma retires  वर्ल्ड चैंपियन कप्तान बनकर रोहित शर्मा t20i से रिटायर  बोले  अलविदा कहने का इससे बेहतर मौका नहीं
रोहित शर्मा और विराट कोहली। (फोटो- BCCI)
Advertisement

भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर बारबाडोस में शनिवार (29 जून) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम किया। इसके साथ कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। इससे पहले फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद विराट कोहली ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को दौरान रिटायरमेंट की जानकारी दी।

Advertisement

रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा, " यह मेरा आखिरी मैच भी है। इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता। मैंने इस फॉर्मेट के हर पल का लुत्फ उठाया है। मैंने भारत के लिए अपने करियर की शुरुआत इसी फॉर्मेट में खेलते हुए की थी और यही मैं चाहता था। मैं विश्व कप जीतना चाहता था।"

Advertisement

रातभर नहीं सोए रोहित

11 साल में भारत की पहली ICC टूर्नामेंट जीत से भावुक रोहित ने कहा, "मैं पूरी तरह से खो गया हूं और यह नहीं बता सकता कि मैं किस तरह की भावनाओं से गुजर रहा हूं। इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। कल रात, मैं सो नहीं सका क्योंकि मैं बेताब था और इसके लिए बेसब्र था। लेकिन मैंने मैदान के अंदर खुद को अच्छी तरह से संभाला।"

50 टी20 मैच जीतने वाले पहले कप्तान

कपिल देव (1983) और एमएस धोनी (2007 और 2011) के बाद 37 साल के रोहित शर्मा, विश्व कप जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। अब वह 50 टी20 मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। 50वीं जीत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप फाइनल में आई। 2021 टी20 विश्व कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रोहित ने सबसे छोटे प्रारूप में भारत की कप्तानी संभाली। टी20 विश्व कप में कप्तान के तौर पर रोहित ने दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया में टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था। यह अभियान इंग्लैंड के खिलाफ व्यापक हार के साथ समाप्त हुआ था।

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा का दमदार प्रदर्शन

रोहित की अगुआई में भारत एक भी मैच हारे बिना टी20 विश्व कप जीतने वाली पहली टीम बन गई। इसके साथ ही 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को भी खत्म कर दिया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा ने बतौर बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन किया। वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। रोहित शर्मा ने 8 मैच की 8 पारी में 36.71 की औसत और 156.71 की स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए। रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 8 मैच में 281 रन बनाए। रोहित ने अपनी आखिरी पारी में 9 रन बनाए।

रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल करियर

रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो 159 मैच की 151 पारी में 31.34 की औसत और 140.89 की स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए। उन्होंने 5 शतक और 32 अर्धशतक भी जड़े। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। ग्लेन मैक्सवेल के भी 5 शतक हैं। टी20 में 1 विकेट भी उनके नाम है।

खिलाड़ीकरियरमैचपारीनॉट आउटरनसर्वोच्च स्कोरऔसतगेंदस्ट्राइक रेट10050
रोहित शर्मा2007-2024159151194231121*32.053003140.89532
विराट कोहली2010-2024125117314188122*48.693056137.04138
बाबर आजम2016-202412311615414512241.033211129.08336
Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो