होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

Watch Video: T20 विश्व कप जीत के बाद विदाई भाषण में भावुक हुए राहुल द्रविड़, कहा- आपको करियर नहीं, इस तरह के पल याद रहेंगे

टी20 विश्व कप जीत ने राहुल द्रविड़ के भारत के मुख्य कोच के रूप में लगभग तीन साल के कार्यकाल में सबसे महत्वपूर्ण खिताब को चिह्नित किया। टीम इंडिया 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और घरेलू मैदान पर 2023 वनडे वर्ल्ड कप में उपविजेता रही थी।
Written by: खेल डेस्‍क | Edited By: ALOK SRIVASTAVA
Updated: July 02, 2024 14:31 IST
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद जश्न मनाते राहुल द्रविड़ और अन्य टीम इंडिया के अन्य सदस्य। (सोर्स- स्क्रीनग्रैब)
Advertisement

टीम इंडिया के शीर्ष पर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल शनिवार को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में दक्षिण अफ्रीका पर टी20 विश्व कप जीत के साथ शानदार तरीके से समाप्त हुआ। नवंबर 2021 में मुख्य कोच के रूप में पदभार संभालने वाले पूर्व भारतीय कप्तान ने आखिरकार ICC ट्रॉफी अपने हाथों में ले ली। वह अपने खेल करियर के दौरान कोई खिताब नहीं जीत पाए थे।

वनडे कप्तान के रूप में राहुल द्रविड़ का आखिरी कार्यकाल वेस्टइंडीज में 2007 विश्व कप के दौरान भारत के ग्रुप-स्टेज से बाहर होने के साथ समाप्त हुआ था। यह खिताब राहुल द्रविड़ के भारत के मुख्य कोच के रूप में लगभग तीन साल के कार्यकाल में सबसे महत्वपूर्ण खिताब था। टीम इंडिया 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और घरेलू मैदान पर 2023 वनडे विश्व कप में उपविजेता रही थी।

Advertisement

सभी का शुक्रिया: राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने फाइनल के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में कहा, ‘मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं, लेकिन मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मुझे इस अविश्वसनीय याद का हिस्सा बनाने के लिए आप सभी का शुक्रिया।’ भारतीय ड्रेसिंग रूम में राहुल द्रविड़ के विदाई भाषण (फेयरवेल स्पीच) का वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी शेयर किया।

मैं इस पहाड़ पर अकेले नहीं चढ़ सकता, मुझे सभी की ऑक्सीजन की जरूरत होगी, जानिए टीम मीटिंग में क्या बोले थे रोहित

Advertisement

आप सभी को ये पल याद रहेंगे: राहुल द्रविड़

वीडियो में राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आप सभी को ये पल याद रहेंगे। यह रनों, विकेटों के बारे में नहीं है, आप अपने करियर को याद नहीं रखेंगे। लेकिन आप ऐसे पलों को याद रखेंगे। मुझे आप लोगों पर इससे ज्यादा गर्व नहीं हो सकता। जिस तरह से आपने वापसी की, जिस तरह से आपने संघर्ष किया। जिस तरह से हमने एक टीम के रूप में काम किया।’

देश को आप पर गर्व: राहुल द्रविड़

द्रविड़ ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में कुछ निराशाजनक पल भी आए, जब हम जीत के करीब पहुंचे, लेकिन लक्ष्य को पार नहीं कर पाए। लेकिन इन लड़कों ने जो किया, सहयोगी स्टाफ के सभी लोगों ने किया। आपने जो हासिल किया है, उसके लिए पूरा देश आप सभी पर गर्व करता है। आप सभी ने बहुत त्याग किए हैं।’

आपके लिए बहुत से लोगों ने त्याग किए: द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘आज अपने परिवारों को यहां और परिवार के कई सदस्यों को घर पर देखकर, उन सभी के त्याग के बारे में सोचें, जो आप बच्चों के समय से लेकर अब तक कर चुके हैं। आज आप ड्रेसिंग रूम में हैं, आपके माता-पिता, पत्नियां, बच्चे, भाई, आपके कोच। इस याद, इस पल का आनंद लेने के लिए बहुत से लोगों ने आपके लिए बहुत त्याग किए हैं।’

राहुल द्रविड़ ने कप्तान रोहित शर्मा को भी धन्यवाद दिया। रोहित शर्मा ने पिछले साल नवंबर में अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे विश्व कप फाइनल हार के बाद उन्हें कोच के रूप में अपना कार्यकाल बढ़ाने के लिए तैयार किया था।

रोहित आपका बहुत बहुत धन्यवाद: द्रविड़

राहुल ने कहा, ‘नवंबर में कॉल करने और मुझे पद पर बने रहने को कहने के लिए रो (रोहित) आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आप सभी के साथ काम करना और रो के साथ काम करना मेरे लिए बहुत सम्मान और खुशी की बात है। अपना समय देने के लिए धन्यवाद। मैं जानता हूं कि कप्तान और कोच के तौर पर हमें कई बार बात करनी पड़ती है। हमें सहमत होना पड़ता है; हमें असहमत भी होना पड़ता है। आप सभी को जानना शानदार रहा।’

रोहित, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के संन्यास की घोषणा के साथ ही भारत की टी20 टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इससे पहले सोमवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खुलासा किया था कि राहुल द्रविड़ पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण मुख्य कोच के तौर पर एक और कार्यकाल की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते।

जय शाह ने किया था खुलासा

जय शाह ने बारबाडोस में संवाददाताओं से कहा, ‘उन्होंने मुझसे कहा कि पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण वह पद छोड़ना चाहते हैं। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। मैंने उन्हें कार्यकाल बढ़ाने के लिए मजबूर नहीं किया। राहुल भाई ने पिछले 5.5 साल से भारतीय क्रिकेट की सेवा की है।’

जय शाह ने कहा, ‘वह 3 साल तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक रहे। फिर पिछले 2.5 साल से टीम इंडिया के मुख्य कोच के तौर पर काम किया। इस टी20 विश्व कप की खिताबी जीत में राहुल द्रविड़ की भूमिका रोहित शर्मा जितनी ही महत्वपूर्ण है। वह ऐसे व्यक्ति हैं, जो टीम को 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल तक ले गए।’

Advertisement
Tags :
dressing roomIndian Cricket TeamRahul Dravidspeecht20 world cup
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement