scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

MI छोड़ टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए रोहित शर्मा,  IPL खत्म होने से पहले भरेंगे अमेरिका की उड़ान

आईपीएल का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा। दो जून से अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी।
Written by: Riya Kasana | Edited By: Riya Kasana
नई दिल्ली | May 10, 2024 12:12 IST
mi छोड़ टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए रोहित शर्मा   ipl खत्म होने से पहले भरेंगे अमेरिका की उड़ान
रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करने वाले हैं।
Advertisement

आईपीएल 2024 का लीग राउंड अपने आखिरी फेज में है। इस सीजन का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई में खेला जाएगा। इसके एक हफ्ते बाद से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान संभालने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को मिली है। मुंबई इंडियंस को छोड़ रोहित शर्मा टीम इंडिया की नई जर्सी में नजर आ रहे हैं।

रोहित शर्मा ने शेयर किया वीडियो

रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए लॉन्च की गई नई जर्सी में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'तिरंगे के लिए'। अपने घर पर वनडे वर्ल्ड कप हारने के बाद वह देश को टी20 वर्ल्ड कप जिताने के लिए बेताब हैं। रोहित आईपीएल खत्म होने से पहले ही अमेरिका की उड़ान भरेंगे। भारत को अपने लीग राउंड के सभी मैच अमेरिका में ही खेलने हैं।

Advertisement

आईपीएल खत्म होने से पहले अमेरिका रवाना होंगे रोहित

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम दो टुकड़ों में अमेरिका जाएगी। जिन खिलाड़ियों की टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं करेंगी वह खिलाड़ी 24 मई को अमेरिका की उड़ान भरेंगे। वहीं बाकी खिलाड़ी आईपीएल खत्म होने के बाद जाएंगे। रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में वह भी 24 मई को जाने वाले खिलाड़ियों में शामिल होंगे। रोहित के साथ-साथ टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी 24 मई को ही अमेरिका जाएंगे।

हार्दिक-बुमराह भी होंगे रोहित के साथ

रोहित के अलावा मुंबई इंडियंस में शामिल ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी रोहित के साथ रवाना होंगे। पंजाब किंग्स के बाहर होने से अर्शदीप सिंह भी इसी जत्थे का हिस्सा होंगे। आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बहुत कम है। अगर ऐसा होता है विराट कोहली भी रोहित के साथ ही अमेरिका रवान होंगे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
tlbr_img1 राष्ट्रीय tlbr_img2 ऑडियो tlbr_img3 गैलरी tlbr_img4 वीडियो