होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

T20WC में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन और कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट, पूर्व कैरेबियाई दिग्गज इयान बिशप ने की भविष्यवाणी

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज इयान बिशप ने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कौन खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाएगा और कौन सबसे ज्यादा विकेट लेगा।
Written by: खेल डेस्‍क | Edited By: SanjaySavern
Updated: May 31, 2024 07:54 IST
Kuldeep Yadav (Source- AP Photo)
Advertisement

इयान बिशप दुनिया के खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते थे और उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट और वनडे प्रारूप को मिलाकर 279 विकेट चटकाए थे। बिशप इन दिनों कमेंट्री करते हैं और टी20 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज कौन हो सकते हैं उस खिलाड़ी का उन्होंने नाम बताया।

हैरानी की बात ये रही कि उन्होंने इसके लिए जसप्रीत बुमराह और रिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम नहीं किया। यही नहीं बिशप के मुताबिक ये भारतीय गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन सकते हैं। बिशप ने ये भी बताया कि इस सीजन में कौन बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा।

Advertisement

कुलदीप यादव लेंगे सबसे ज्यादा विकेट

इयान बिशप ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बात करते हुए कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने वाली सभी 20 टीमों में से भारतीय चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनेंगे। आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए एक्स फैक्टर हैं जो किसी भी परिस्थिति में विकेट निकालने की क्षमता रखते हैं, लेकिन इसके बावजूद बिशप ने माना कि कुलदीप यादव इस बार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनेंगे।

जोस बटलर बनाएंगे सबसे ज्यादा रन

टी20 वर्ल्ड कप में कई दिग्गज बल्लेबाज खेलते हुए नजर आएंगे जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन बिशप का मानना है कि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनेंगे। आपको बता दें कि जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम अपने टाइटल को डिफेंड करने की कोशिश करेगी जिसने साल 2022 में खिताब जीता था।

Advertisement

सेमीफाइनल में नहीं पहुंचेगी पाकिस्तान

बिशप ने बात करते हुए ये भी बताया कि इस बार कौन-कौन सी टीमें सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि इस बार जिन टीमों से सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना है उसमें भारत, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें हैं। बिशप ने पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को पूरी तरह से खारिज कर दिया।

Advertisement
Tags :
Jos ButtlerKuldeep Yadavt20 world cup
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement