होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

IND vs SA Final: कोहली ने बाबर आजम को पीछे छोड़ा, T20I में दूसरे बेस्ट स्कोरर बने; 10 साल बाद फाइनल में लगाया अर्धशतक

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोरदार पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया और टीम को मजबूत स्कोर तक ले गए।
Written by: खेल डेस्‍क | Edited By: SanjaySavern
Updated: June 29, 2024 21:40 IST
Virat Kohli (Source- AP Photo)
Advertisement

India vs South Africa Final: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया, लेकिन भारतीय टीम ने 3 विकेट सिर्फ 34 रन पर गंवा दिए। इसके बाद इस पूरे वर्ल्ड कप सीजन में फेल रहने वाले विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभालने का काम किया और बेहद धैर्य के साथ परिस्थिति को देखते हुए एक छोर को संभाला और अर्धशतक भी लगाया। कोहली का दूसरी तरफ से अक्षर पटेल ने पूरा साथ दिया और उन्होंने भी 31 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली।

कोहली ने तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच के दौरान विराट कोहली ने खेली अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया और वो टी20आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। बाबर आजम ने टी20आई में कुल 4145 रन बनाए हैं, लेकिन कोहली अब उनसे आगे निकल गए। हालांकि इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मौजूद हैं।

Advertisement

टी20आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज

रोहित शर्मा- 4231 रन
विराट कोहली- 4188 रन
बाबर आजम- 4145 रन

Advertisement

कोहली ने फाइनल में 10 साल के बाद लगाया अर्धशतक

विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 10 साल के बाद अर्धशतक लगाया। कोहली ने इससे पहले साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 77 रन की पारी खेली थी और उसके बाद अब जाकर उन्होंने ये कमाल किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने अपना अर्धशतक 48 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके निकले। इस मैच में कोहली ने 58 गेंदोें पर 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से 76 रन की पारी खेली और आउट हुए। कोहली टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए दूसरे सबसे स्लो अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज थे और उन्होंने इसमें और इजाफा कर दिया। भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए।

टी20 विश्व कप में भारत के लिए सबसे धीमी फिफ्टी (गेंदों में)

49 - सूर्यकुमार यादव बनाम यूएसए, 2024
48 - विराट कोहली बनाम साउथ अफ्रीका, 2024
45 - विराट कोहली बनाम पाकिस्तान, 2021
44 - गौतम गंभीर बनाम बांग्लादेश, 2009
44 - रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज, 2014

Advertisement
Tags :
IND vs SAt20 world cupVirat Kohli
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement