होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

IND vs SA Final: पिछले 6 सीजन में टॉस जीतने वाली टीम ने जीता है टाइटल, भारतीय टीम के साथ क्या होगा?

पिछले 6 सीजन में उस टीम ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीते हैं जिसने टॉस जीता है और इस बार भारत ने टॉस जीता।
Written by: खेल डेस्‍क | Edited By: SanjaySavern
Updated: June 29, 2024 19:54 IST
Team India (Source- AP Photo)
Advertisement

India vs South Africa Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया तो वहीं साउथ अफ्रीका ने भी अपनी अंतिम एकादस में बिना कोई बदलाव किए मैदान पर उतरी। टी20 वर्ल्ड कप के पिछले 6 सीजन में उस टीम ने खिताब जीता है जिसने टॉस जीता है तो क्या भारत इस बार खिताब जीतेगा क्योंकि पिछले ट्रेंड तो यही जाहिर कर रहे हैं।

पिछले 6 सीजन में टॉस जीतने वाली टीम ने जीता खिताब

टी20 वर्ल्ड कप का ये 9वां सीजन है और इस टूर्नामेंट के पहले दो सीजन को छोड़कर साल 2012 से लेकर 2022 तक जिस टीम ने टॉस जीता और खिताब जीता। अब साल 2024 में भारत ने टॉस जीता है तो क्या भारत खिताबी जीत हासिल करेगा। रोहित ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं और पिच अच्छी लग रही है। हमने यहां पर एक मैच खेला था और स्कोर अच्छे रहे हैं। ये हमारे लिए एक बड़ा मौका है और शांत रहना साथ ही अच्छा खेलना अहम है। साउथ अफ्रीका भी अच्छी टीम है और उन्होंने भी अब तक अच्छा खेला है।

Advertisement

पिछले छह T20WC फाइनल का परिणाम

2010 - टॉस जीतने वाली टीम, मैच जीती
2012 - टॉस जीतने वाली टीम, मैच जीती
2014 - टॉस जीतने वाली टीम, मैच जीती
2016 - टॉस जीतने वाली टीम, मैच जीती
2021 - टॉस जीतने वाली टीम, मैच जीती
2022 - टॉस जीतने वाली टीम, मैच जीती

Advertisement

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज शम्सी।

Advertisement
Tags :
IND vs SAt20 world cup
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement