scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

IND vs SA ODI In Ranchi: रांची में दूसरा वनडे देखना है तो ऐसे खरीदें टिकट, 1100 से 10000 तक है कीमत; इन चीजों को रखना होगा साथ

India vs South Africa 2nd ODI in Ranchi Tickets Booking Start: क्रिकेट फैंस पेटीएम के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। वे पेटीएम, पेटीएम इंसाइडर, एप और वेबसाइट (www.insider.in) के जरिए खरीद जा सकते हैं।
Written by: खेल डेस्‍क | Edited By: AALOK SRIVASTAVA
Updated: October 06, 2022 20:01 IST
ind vs sa odi in ranchi  रांची में दूसरा वनडे देखना है तो ऐसे खरीदें टिकट  1100 से 10000 तक है कीमत  इन चीजों को रखना होगा साथ
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका रांची टिकट ऑनलाइन बुकिंग शुरू, IND vs SA ODI in Ranchi
Advertisement

India vs South Africa ODI Ranchi Ticket Price: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की सीरीज का दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में 9 अक्टूबर को होना है। दूसरे वनडे के लिए टिकट की बिक्री शुरू हो चुकी है। काउंटर से या ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं। ऑफलाइन टिकट स्टेडियम के पश्चिमी द्वार के पास स्थित काउंटर से सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक खरीदे जा सकते हैं। सबसे सस्ता टिकट 1100 रुपए, जबकि सबसे महंगा टिकट 10 हजार रुपए का है।

India vs South Africa 2nd ODI Ticket: How to Book Step by Step: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा वनडे: इस तरह बुक करें टिकट

टिकट काउंटर से एक व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा 3 टिकट ही मिल सकते हैं। टिकट खरीदने के लिए आधार कार्ड की छाया प्रति (फोटो कॉपी) देना अनिवार्य होगा। जेएससीए स्टेडियम के स्टैंड के हिसाब से टिकट की दरें अलग-अलग तय की गई हैं।

Advertisement

अगर लाइन नहीं लगाना चाहते हैं तो क्रिकेट फैंस पेटीएम के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। वे पेटीएम (Paytm), पेटीएम इंसाइडर (Paytm Insider) एप और वेब पोर्टल www.insider.in के जरिए खरीद जा सकते हैं।

ये हैं टिकटों की कीमत

विंगटियरकीमत
विंग एलोअर टियर1400 रुपए
विंग एअपर टियर1100 रुपए
विंग बीलोअर टियर1900 रुपए
विंग बीअपर टियर1500 रुपए
विंग सीलोअर टियर1400 रुपए
विंग सीअपर टियर1100 रुपए
विंग डीलोअर टियर1800 रुपए
विंग डीअपर टियर1700 रुपए

अमिताभ चौधरी पवेलियन (नॉर्थ पवेलियन) की टिकट की दरें

  • प्रीमियम टेरेस: 2000 रुपए
  • प्रेसिडेंट इनक्लोजर: 10000 रुपए
  • हॉस्पिटैलिटी बॉक्स: 5500 रुपए
  • कॉर्पोरेट बॉक्स: 4500 रुपए
  • कॉर्पोरेट लाउंज: 8000 रुपए

एमएस धोनी पवेलियन (साउथ पवेलियन) की टिकट की दर: लग्जरी पार्लर (ईस्ट): 6000 रुपए।

इन चीजों का भी रखना होगा ध्यान

मैच वाले दिन सुबह 11:30 बजे से एंट्री होगी, जबकि शाम 4:30 बजे के बाद एंट्री बंद हो जाएगी। किसी भी असुविधा से बचने के लिए मैच शुरू होने से 3 घंटे पहले पहुंचे। कोविड-19 (COVID-19) प्रोटोकॉल से संबंधित सरकारी दिशानिर्देशों का पालन किया जाना चाहिए। जिन स्टैंड में सीट नहीं हैं, वहां बैठने की व्यवस्था पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी। दोबारा प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। प्रत्येक प्रविष्टि केवल एक व्यक्ति के लिए मान्य है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
tlbr_img1 राष्ट्रीय tlbr_img2 ऑडियो tlbr_img3 गैलरी tlbr_img4 वीडियो