scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

IND vs PAK: न्यूयॉर्क में पहली बार भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, पढ़ें स्क्वाड, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम व हेड टू हेड समेत अन्य डिटेल्स

भारत-पाकिस्तान के बीच 12 टी20 मैच खेले गए हैं। भारतीय टीम 8 मैच जीती है। पाकिस्तान 3 मैच जीता है। 1 मैच टाई रहा है और भारत वह मैच बॉल आउट में भारत जीता था। पिछले 5 टी20 में भारत 3 और पाकिस्तान 2 मैच जीता है।
Written by: खेल डेस्‍क | Edited By: Tanisk Tomar
नई दिल्ली | Updated: June 12, 2024 17:20 IST
ind vs pak  न्यूयॉर्क में पहली बार भिड़ेंगे भारत पाकिस्तान  पढ़ें स्क्वाड  लाइव स्ट्रीमिंग  मौसम व हेड टू हेड समेत अन्य डिटेल्स
India vs Pakistan T20 World Cup: भारत का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी।
Advertisement

न्यूयॉर्क का नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार (8 जून 2024) को किकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदिता का गवाह बनेगा। इस मैदान पर टी20 विश्व कप 2024 का 19वां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है।

Advertisement

रोहित शर्मा को टीम से है यह उम्मीद

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अपनी टीम से बेहतर प्रदर्शन करने का आह्वान किया और कहा कि वह सिर्फ एक खिलाड़ी पर कोई दबाव नहीं डालेंगे। सभी की निगाहें विराट कोहली पर होंगी। विराट कोहली पिछले सप्ताह के अंत में ही टीम से जुड़े हैं। वह बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ एक रन ही बना पाये थे। हालांकि, रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके सभी खिलाड़ी रविवार को अपना योगदान देंगे, क्योंकि वह टूर्नामेंट में अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहते हैं।

Advertisement

भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 विश्व कप में 8वीं बार आमने-सामने होंगी। टी20 विश्व कप में 7 बार भारतीय टीम जीती है। एक बार पाकिस्तान को जीत मिली है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बात करें तो भारत की टीम ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। वहीं, पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा।

IND vs PAK T20 World Cup Pitch Report, Weather Forecast In Hindi: Watch Here

भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच से पहले इस लेख में दोनों टीमों के स्क्वाड, लाइव स्ट्रीमिंग, पिच और मौसम रिपोर्ट तथा हेड टू हेड समेत अन्य जानकारी दी गई है।

Advertisement

IND vs PAK T20 World Cup Playing 11

Advertisement

कब है भारत-पाकिस्तान मुकाबला: 9 जून 2024 (रविवार)
कहां है भारत-पाकिस्तान मैच: न्यूयॉर्क में नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम।
मैच का समय: भारतीय समयानुसार रात 8 बजे (यूएसए में सुबह 10.30 बजे)

भारत-पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट डिटेल्स

टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप-ए में भारत-पाकिस्तान मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

भारत-पाकिस्तान हेड टू हेड

मैच: 12
भारत जीता: 8
पाकिस्तान जीता: 3
टाई: 1 (भारत बॉल-आउट से जीता)
पिछले पांच टी20 मैच: भारत जीता – 3, पाकिस्तान जीता – 2।

भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़े रिकॉर्ड और आंकड़े

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप में सर्वोच्च स्कोर: 2022 टी20 विश्व कप में भारत ने 160 रन बनाए।

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप में न्यूनतम स्कोर: 2016 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने 118 रन बनाए।

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप में जीत का सबसे कम अंतर: 5 रन, 2007 टी20 विश्व कप के फाइनल में जिसे भारत ने जीता था।

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप में जीत का सर्वोच्च अंतर: 10 विकेट, 2021 टी20 विश्व कप में जिसे पाकिस्तान ने जीता था।

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर: 82 रन, जो विराट कोहली ने 2022 टी20 विश्व कप मैच में बनाए।

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट: 6, इरफान पठान।

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप में 11 अर्धशतक बने हैं। इनमें से छह भारतीयों ने और पांच पाकिस्तानियों ने बनाए हैं।

न्यूयॉर्क में कैसा रहेगा मौसम

एक्यूवेदर के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार, 9 जून को वर्षा की 42% संभावना है। तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और आर्द्रता (Humidity) 58% रहेगी। बारिश के कारण टॉस में देरी होने की संभावना है।

भारत-पाकिस्तान संभावित प्लेइंग 11

भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान संभावित प्लेइंग 11: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान।

भारत-पाकिस्तान ड्रीम 11 टीम

विकेटकीपर: ऋषभ पंत (भारत)

बल्लेबाज: रोहित शर्मा (भारत), बाबर आजम (पाकिस्तान), विराट कोहली (भारत), फखर जमां (पाकिस्तान), मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)

ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या (भारत), इमाद वसीम (पाकिस्तान), रविंद्र जडेजा (भारत)

गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह (भारत), मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान)।

भारत-पाकिस्तान स्क्वाड

भारत की टी20 विश्व कप टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल , संजू सैमसन, शिवम दुबे।

पाकिस्तान की टी20 विश्व कप टीम: बाबर आजम (कप्तान), सैम अयूब, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, आजम खान, शादाब खान, इमाद वसीम, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, अब्बास अफरीदी , उस्मान खान, अबरार अहमद।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो