होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल हर हाल में शनिवार को होगा पूरा! रिजर्व डे को लेकर बड़ी शर्त; ये है प्लेइंग कंडीशन

भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल रिजर्व डे पर तब ही जाएगा जब शनिवार को कम से कम 10-10 ओवर का मैच न हो जाए।
Written by: खेल डेस्‍क | Edited By: Tanisk Tomar
नई दिल्ली | June 28, 2024 17:30 IST
भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल पर भी बारिश का साया है। (फोटो - BCCI)
Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल शनिवार (29 जून) को बारबाडोस में खेला जाना है। भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल की तरह इस मैच पर भी बारिश का साया है। हालांकि, फाइनल के लिए रिजर्व डे भी है। AccuWeather के अनुसार, बारबाडोस में बारिश की उम्मीद है। इससे मैच में खलल भी पड़ सकता है। सुबह 4 बजे से 9 बजे के बीच वर्षा की लगभग 50% संभावना है, लेकिन सुबह 10 बजे (निर्धारित टॉस समय) और दोपहर 1 बजे के बीच यह गिरकर लगभग 30% हो जाती है। फिर बढ़कर लगभग 50% तक पहुंच जाती है।

आइए जानते हैं भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल के लिए आईसीसी का प्लेइंग कंडीशन क्या है?

Advertisement

आईसीसी हर हाल में भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल शनिवार को ही पूरा कराना चाहता है। यही वजह है कि उस दिन 190 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है। मैच का नतीजा निकलने के लिए दोनों टीमों का कम से कम 10-10 ओवर खेलना जरूरी है।

भी है। मैच रविवार (30 जून) को तभी खेला जाएगा जब शनिवार को अतिरिक्त समय के साथ भी कम से कम 10-10 ओवर का खेल संभव न हो। अगर खेल शुरू हो चुका है, तो रिजर्व डे पर मैच वही से शुरू होगा जहां शनिवार को रुका था।

Advertisement

मैच डे की तरह, रिजर्व डे पर भी खेल की शुरुआत स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे होगी। रविवार को भी कुछ बारिश का पूर्वानुमान है। हालांकि मैच के दौरान पूर्वानुमान रात और दिन के बाद की अपेक्षा में बेहतर है। इस दौरान बारिश की लगभग 20% संभावना है।

अगर मौसम रिजर्व डे पर भी मैच पूरा नहीं होने देता है, तो भारत-साउथ अफ्रीका दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाए।

Advertisement
Tags :
IND vs SAt20 world cupweather and pitch report
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement