scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

IND vs PAK: कोहली के सामने होंगे आमिर तो बाबर की परीक्षा लेंगे बुमराह, भारत-पाकिस्तान मैच को और रोमांचक बनाएगी इन खिलाड़ियों की जंग

भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के लीग राउंड में एक-दूसरे का सामना करेंगी। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
Written by: खेल डेस्‍क | Edited By: Riya Kasana
नई दिल्ली | Updated: June 09, 2024 13:54 IST
ind vs pak  कोहली के सामने होंगे आमिर तो बाबर की परीक्षा लेंगे बुमराह  भारत पाकिस्तान मैच को और रोमांचक बनाएगी इन खिलाड़ियों की जंग
India vs Pakistan T20 World Cup: भारत का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी।
Advertisement

आयरलैंड के खिलाफ जबरदस्त जीत के बाद भारतीय टीम अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का सामना करेगी। पाकिस्तान की टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसे पहले ही मुकाबले में मेजबान अमेरिका के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था। अब उसके लिए भारत को हराना काफी अहम है। इस मैच में कुछ ऐसी बेटल हैं जो रोमांच को और बढ़ा देंगी। एक तरफ जहां भारत की दमदार बल्लेबाजी होगी तो दूसरी ओर पाकिस्तान की घातक गेंदबाजी। जसप्रीत बुमराह भी बाबर आजम की परीक्षा लेते दिखेंगे। जानिए भारत-पाकिस्तान मैच में किन खिलाड़ियों के बीच होगी बेस्ट बनने की लड़ाई।

Advertisement

भारत-पाकिस्तान मुकाबले में इन खिलाड़ियों के बीच भी होगी जंग

विराट कोहली बनाम मोहम्मद आमिर - विराट कोहली और मोहम्मद आमिर के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। आमिर ने कोहली को अब तक दो वनडे में दो बार आउट किया है। हालांकि अब तक टी20 में कोहली का पलड़ा भारी है। अब तक खेले गए दो टी20 मुकाबलों में आमिर विराट को आउट नहीं कर पाए हैं।

बाबर आजम बनाम जसप्रीत बुमराह - पाकिस्तान के कप्तान पर इस समय काफी जिम्मेदारी है। उन्होंने अमेरिका के खिलाफ 44 रन की पारी खेली थी। वहीं बुमराह भी आयरलैंड के खिलाफ भारत के पहले मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहे। बुमराह नई गेंद से ओपनर बल्लेबाज को काफी परेशान कर सकते हैं। ऐसे में दोनों के बीच प्रतियोगिता देखने लायक होगी।

रोहित शर्मा बनाम शाहीन शाह अफरीदी - साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा को अपनी घातक यॉर्कर का शिकार बनाया था। इसके बाद 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी की जमकर कुटाई की थी। अब एक बार फिर दोनों का मुकाबला देखना दिलचस्प होगा।

Advertisement

हार्दिक पंड्या बनाम शादाब खान - साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक पंड्या ने शादाब खान के खिलाफ बैक टू बैक छक्के लगाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच में हार्दिक अच्छी लय में दिखे थे। हालांकि शादाब की टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रही है। दोनों ऑलराउंडर्स की भिड़ंत भी काफी दिलचस्प होगी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो