scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ रोहित-कोहली करेंगे ओपनिंग या होगा बदलाव, इस कांबिनेशन के साथ उतर सकता है भारत

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में क्या रोहित-कोहली ओपनिंग करेंगे या फिर टीम इंडिया इसमें कोई बदलाव करेगी।
Written by: खेल डेस्‍क | Edited By: SanjaySavern
June 08, 2024 12:45 IST
ind vs pak  पाकिस्तान के खिलाफ रोहित कोहली करेंगे ओपनिंग या होगा बदलाव  इस कांबिनेशन के साथ उतर सकता है भारत
Team India (Source- AP Photo)
Advertisement

India playing XI vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ भारत की तरफ से ओपनिंग करने के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान पर उतरे थे। आईसीसी टूर्नामेंट में ऐसा पहली बार हुआ था जब इस पेयर ने भारत के लिए ओपनिंग की थी, लेकिन ये प्रयोग इस मैच में पूरी तरह से असफल रहा था। विराट कोहली सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन अब सवाल ये है कि क्या पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ अहम मुकाबले में भारतीय टीम मैनेजमेंट इस प्रयोग को जारी रखने वाली है या फिर कुछ बदलाव देखने को मिलेगा।

Advertisement

कोहली-रोहित ही करेंगे ओपन

भारत के लिए अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग करते हैं तो इससे टीम इंडिया को निचले क्रम में ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर को खिलाने का मौका मिल जाएगा। वहीं अगर इसमें बदलाव किया जाता है और रोहित-यशस्वी ओपन करते हैं और कोहली तीसरे नंबर पर आते हैं तो फिर भारत को कई बदलाव करने पड़ जाएंगे और फिर हो सकता है कि शिवम दुबे या फिर अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी को मौका नहीं मिल पाए और इससे निचले क्रम पर असर पड़ सकता है और टीम कमजोर हो सकती है। ऐसी स्थिति में इस बात की संभावना कम ही लगती है कि भारतीय टीम बतौर ओपनर रोहित-कोहली के अलावा किसी अन्य को आजमाए।

Advertisement

कोहली पर करना होगा विश्वास

ऐसा नहीं है कि विराट कोहली को ओपन करने का अनुभव नहीं है या फिर उन पर ओपनिंग का कोई दवाब होगा। उन्होंने आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए बतौर ओपनर शानदार काम किया था और खूब रन भी बनाए थे। इस स्थिति में टीम इंडिया को उन पर अपना विश्वास दिखाना ही होगा। कोहली ऐसे प्लेयर हैं जो चल गए तो फिर विरोधी बल्लेबाजों की खैर नहीं होगी। आयरलैंड के खिलाफ अगर उनका बल्ला नहीं चला तो जरूरी नहीं है कि पाकिस्तान के खिलाफ भी ऐसा ही हो खास तौर पर तब जब इस टीम के खिलाफ टी20आई में विराट कोहली का रिकॉर्ड दमदार है।

प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम

आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया जिस कांबिनेशनल के साथ मैदान पर उतरी थी उसमें किसी तरह का कोई बदलाव हो इसकी संभावना कम ही लगती है। पाकिस्तान के खिलाफ भी मैदान पर टीम इंडिया रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव के साथ यानी अपने टॉप 4 बल्लेबाजों के साथ उतर सकती है। वहीं इससे बाद टीम में चार ऑलराउंडर जैसे कि शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल होंगे। पहले मैच में बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की थी ऐसे में ये तीनों भी टीम में बने रह सकते हैं। टीम में चार ऑलराउंडर होने से गेंदबाजी का विकल्प भी बढ़ जाता है और कप्तान इसका इस्तेमाल बखूबी कर सकते हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

Advertisement

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो