होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या विलेन से बने हीरो, फैंस की नारागजी खत्म; मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लगे हार्दिक-हार्दिक के नारे

जिस हार्दिक पंड्या को फैंस ने आईपीएल 2024 के दौरान जमकर हूट किया वो अब सबके हीरो बन चुके हैं।
Written by: खेल डेस्‍क | Edited By: SanjaySavern
Updated: July 04, 2024 19:44 IST
Hardik Pandya (Source- AP Photo)
Advertisement

जरा याद करिए आईपीएल 2024 को, जब मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हार्दिक पंड्या जहां जाते थे वहीं पर उनकी हूटिंग की जाती थी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर भी इस आईपीएल के दौरान हार्दिक पंड्या पर फैंस ने जमकर कमेंट किए थे, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद हालात बदल गए हैं, फैंस का मन भी बदल गया है और हार्दिक पंड्या सबकी नजर में अब विलेन से हीरो बन चुके हैं।

वानखेड़े में लगे हार्दिक-हार्दक के नारे

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भारत पहुंची और सबसे पहले पूरी टीम ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इसके बाद टीम इंडिया को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सम्मानित किया जाना है, जहां पर टीम से पहले ही स्टेडियम में फैंस का जमावड़ा लग गया। स्थिति ये हो गई कि स्टेडियम में क्षमता से अधिक फैंस पहुंच गए और गेट को बंद करना पड़ा। अब एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें स्टेडियम में मौजूद तमाम क्रिकेट फैंस एक सुर में हार्दिक पंड्या के नारे लगा रहे थे। पूरा स्टेडियम हार्दिक-हार्दक के नारे से गूंज रहा था और यकीन मानिए ये दृष्य…एक क्रिकेटर अपनी जिंदगी में इससे ज्यादा शायद ही कुछ चाहता हो। हार्दिक पंड्या अब सबके हीरो हैं…वो विलेन नहीं हैं।

Advertisement

क्लासेन और मिलर का विकेट लेकर हार्दिक ने बदल दिया था मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने गजब का ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए अच्छी बल्लेबाजी के साथ-साथ शानदार गेंदबाजी भी की। फाइनल मैच में भी उन्होंने टीम के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट लेने का कमाल किया। फाइनल मैच में हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए खतरा बन चुके हेनरिक क्लासेन को पहले आउट करवाया और इसके बाद डेविड मिलर के रूप में साउथ अफ्रीका की आखिरी उम्मीद को पवेलियन भेजकर भारत की जीत पक्की कर दी। क्लासेन और मिलर का विकेट भारत के लिए सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट था और इसकी वजह से ही टीम को 7 विकेट से जीत मिली और टीम ने फाइनल जीतकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

Advertisement
Tags :
Hardik Pandya
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement