होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

ENG vs SL: इंग्लैंड के 2 पूर्व कप्तानों के बेटों का अंडर-19 टीम में चयन, श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे टेस्ट सीरीज

इंग्लैंड अंडर-19 वनडे टीम के खिलाफ अभ्यास मैच में आर्ची वॉन ने यंग लायंस इंविटेशनल XI के लिए 83 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेली। रॉकी फ्लिंटॉफ ने 106 रन बनाकर शीर्ष स्कोर रहे।
Written by: खेल डेस्‍क | Edited By: Tanisk Tomar
नई दिल्ली | July 02, 2024 17:53 IST
इंग्लैंड क्रिकेट टीम। (फोटो - England Cricket)
Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के 18 वर्षीय बेटे आर्ची वॉन अगले सप्ताह श्रीलंका के खिलाफ अंडर-19 टेस्ट में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। उन्हें 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। इसमें पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ, रेहान अहम के छोटे भाई फरहान अहमद और जो डेनली के भतीजे जेडन डेनली शामिल हैं।

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर आर्ची वॉन ने इस सीजन की शुरुआत में समरसेट के साथ अपना पहला पेशेवर अनुबंध किया था। वह 2020 से टॉन्टन में काउंटी एकेडमी सेटअप का हिस्सा रहे हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक समरसेट की पहली टीम में पदार्पण नहीं किया है, लेकिन उन्होंने पिछले सप्ताह आयु-समूह स्तर पर अपनी छाप छोड़ी।

Advertisement

आर्ची वॉन और रॉकी फ्लिंटॉफ का शानदार प्रदर्शन

इंग्लैंड अंडर-19 वनडे टीम के खिलाफ अभ्यास मैच में आर्ची वॉन ने यंग लायंस इंविटेशनल XI के लिए 83 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेली। रॉकी फ्लिंटॉफ ने 106 रन बनाकर शीर्ष स्कोर रहे। वॉन और फ्लिंटॉफ सीनियर ने 1999 और 2008 के बीच 48 टेस्ट में एक-दूसरे के साथ खेला। अब उनके बेटे 8-11 जुलाई को वर्म्सले में और 16-19 जुलाई को चेल्टेनहैम में दो टेस्ट में आयु-समूह स्तर पर में खेलते दिख सकते हैं।

कप्तानी हमजा शेख करेंगे

टीम की कप्तानी हमजा शेख करेंगे, जिन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो यूथ टेस्ट मैच खेले थे और इस सप्ताह बेकेनहैम में वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने के लिए तैयार हैं। शेख ने इस सीजन कई मौकों पर वारविकशायर की सेकेंड XI की कमान संभाली है। इस दौरान उन्होंने क्रिस वोक्स, लियाम नॉरवेल और जेक लिनटॉट जैसे खिलाड़ियों की कप्तानी की है।

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेल चुके खिलाड़ी भी टीम में

टीम में कई ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो पहले ही श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेल चुके हैं। इनमें केश फोंसेका, नोआह थाइन और फ्रेडी मैककैन शामिल हैं। उन्होंने सोमवार को होव में 139 गेंदों पर 174 रन की मैच विजयी पारी खेली थी।

इंग्लैंड अंडर-19 टीम

हमजा शेख (वारविकशायर, कप्तान), फरहान अहमद (नॉटिंघमशायर), चार्ली ब्रांड (लंकाशायर), जैक कार्नी (अनअटैच्ड), जेडन डेनली (केंट), रॉकी फ्लिंटॉफ (लंकाशायर), केश फोंसेका (लंकाशायर), एलेक्स फ्रेंच (सरे), एलेक्स ग्रीन (लीसेस्टरशायर), एडी जैक (हैम्पशायर), फ्रेडी मैककैन (नॉटिंघमशायर), हैरी मूर (डर्बीशायर), नोआह थाइन (एसेक्स), आर्ची वॉन (समरसेट)।

Advertisement
Tags :
CricketCricket NewsEngland Cricket Team
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement