होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

एक युग का अंत: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वर्ल्ड चैंपियन बनकर ली T20I से विदाई, राहुल द्रविड़ के कोचिंग करियर पर भी पूर्ण विराम

विश्व विजेता बनने के बाद रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम की ओट में चले गए। विराट कोहली को भी अपने आंसू रोकना मुश्किल लग रहा था। पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ की भी आंखें गीली थीं।
Written by: Alok Srivastava
Updated: June 30, 2024 10:23 IST
टी20 विश्व कप 2024 का चैंपियन बनने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया। बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी भारत के आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 अभियान तक था। (सोर्स- एएनआई)
Advertisement

भारत के टी20 विश्व कप 2024 का विजेता बनने के साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के एक युग का अंत हो गया। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जहां टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। वहीं, भारत का विजयी अभियान पूरा होने के साथ ही राहुल द्रविड़ के कोचिंग करियर पर भी पूर्ण विराम लग गया।

राहुल द्रविड़ का भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में कार्यकाल आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक ही था। बारबाडोस में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने उन आलोचकों को चुप करा दिया, जिन्होंने उसके बिग-मैच टेम्परामेंट पर सवाल उठाए थे और क्रिकेट में आर्थिक महाशक्ति होने के बावजूद खिताब जीतने में विफल रहने पर मजाक उड़ाया था।

Advertisement

रोहित शर्मा ने बताया कि फाइनल की जीत का टीम के लिए क्या मायने है, खासकर पिछले साल 50 ओवर के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया से दिल तोड़ने वाली हार मिलने के बाद। इस टी20 विश्व कप की तरह भारत वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी फाइनल से पहले तक अपराजित था, लेकिन बारबाडोस में टीम इंडिया ने वह मुकाबला जीत लिया जो वास्तव में मायने रखता है।

रोहित रोक नहीं पाए अपने आंसू

विश्व विजेता बनने के बाद रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम की ओट में चले गए और अपने आंसू पोंछते हुए बाहर आए। बाहर निकलते हुए वह कोहली से गले लगे और आंखों ही आंखों में शायद कहा- कर दिखाया। ये आंसू खुशी के थे। चेहरे पर दुनिया जीत लेने की खुशी थी। 2019 में रोहित ने वनडे वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाए, लेकिन सेमीफाइनल में भारत हार गया।

Advertisement

2023 में वह एमएस धोनी की तरह बतौर कप्तान घरेलू मैदान पर विश्व कप जीतने के बहुत करीब थे, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार झेली। तब अहमदाबाद के 1 लाख दर्शक क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ड्रेसिंग रूम के एक कोने में वह रोये थे।

प्रतियोगिता के सबसे बड़े दिन चला कोहली का बल्ला

एक और वरिष्ठ खिलाड़ी विराट कोहली को भी अपने आंसू रोकना मुश्किल लग रहा था। विराट कोहली का बल्ला पूरे टूर्नामेंट में खामोश रहा, लेकिन प्रतियोगिता के सबसे बड़े दिन उन्होंने इसे बहुत शांति से संभाला। विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा करते हुए बोले कि अब युवाओं के लिए कमान संभालने का समय आ गया है।

द्रविड़ के चेहरे पर था ‘मुक्ति’ का भाव

मैदान पर, पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ की भी आंखें गीली थीं। लेकिन ये खुशी के आंसे थे। उसी बारबाडोस में खुशी के आंसू जहां 2007 में द्रविड़ निराशा में रोये थे। राहुल द्रविड़ के चेहरे पर ‘मुक्ति’ का भाव साफ देखा जा सकता था। द्रविड़ की ही अगुआई में 2007 में कैरेबियाई धरती पर भारत का सबसे खराब विश्व कप अभियान रहा था।

2007 में कैरेबियाई धरती पर ही होना पड़ा था शर्मिंदा

2007 वनडे वर्ल्ड कप के लीग चरण में भारत के बाहर होने के बाद क्रिकेट प्रशंसकों का गुस्सा सातवें आसमान पर था। खिलाड़ियों के पुतले जलाए गए, उनके घरों पर हमला किया गया। टीम में हर कोई अपने परिवार को लेकर चिंतित था, वे घर लौटने से डर रहे थे, लेकिन इस बार वापसी की उड़ान आरामदायक होगी।

रोहित-राहुल की एक जैसी ‘किस्मत’

रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ दो अलग-अलग व्यक्ति हैं। उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी के तरीके अलग-अलग हैं। रोहित और द्रविड़ को अपने लंबे क्रिकेट करियर के दौरान लगभग एक जैसी ही परेशानियों का सामना करना पड़ा। दुनिया भर में उन्हें महान क्रिकेटर्स के रूप में जाना जाता है, लेकिन उन्हें हमेशा दूसरे नंबर का खिलाड़ी माना गया।

अब विश्व चैंपियन रोहित शर्मा-राहुल द्रविड़

शायद इसलिए क्योंकि वे दोनों (राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा) सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली वाली टीमों का हिस्सा होते थे। ‘भगवान’ या ‘राजा’ की संगति में वे साधारण नाम वाले आम लोग बनकर रह गए थे। राहुल द्रविड़ दीवार थे तो रोहित शर्मा हिट-मैन। लेकिन अब दोनों ही विश्व चैंपियन हैं। एक विश्व विजेता कप्तान और दूसरा विश्व विजेता कोच।

Advertisement
Tags :
Cricket NewsRahul DravidRohit Sharmat20 world cupVirat Kohli
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement