scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की हार के बाद राहुल द्रविड़ नहीं रहना चाहते थे हेड कोच, जानिए किसके फोन ने बदला था ‘मिस्टर वाल’ का फैसला

सूर्यकुमार यादव ने इस युग के बल्लेबाजी मास्टर विराट कोहली से जो सीखा, उसे भी इंडियन एक्सप्रेस के साथ साझा किया।
Written by: ईएनएस | Edited By: ALOK SRIVASTAVA
Updated: July 02, 2024 13:15 IST
वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की हार के बाद राहुल द्रविड़ नहीं रहना चाहते थे हेड कोच  जानिए किसके फोन ने बदला था ‘मिस्टर वाल’ का फैसला
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करते हुए। पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम से फोन पर बात की और विश्व कप जीतने पर उसके सदस्यों को बधाई दी। (पीटीआई फोटो)
Advertisement

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल (भारत बनाम साउथ अफ्रीका) मैच की क्लिप लोग जब-जब देखेंगे उन्हें सूर्यकुमार यादव द्वारा लिया गया वह अविश्वसनीय कैच जरूर याद आएगा, जिसने मैच का रुख भारत के पक्ष में मोड़ दिया। हालांकि, सूर्यकुमार यादव का कहना है कि वह फाइनल को सिर्फ अपने कैच के लिए ही नहीं, बल्कि उन दो अन्य पलों के लिए भी याद रखेंगे, जो आने वाले वर्षों तक उनके साथ रहेंगे।

Advertisement

वे दो पल जिन्हें हमेशा याद रखेंगे सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार ने बताया, ‘इनमें से एक वह पल है, जब कोहली ने उनके हाथ में ट्रॉफी थमाई तब बेहद संकोची स्वभाव वाले राहुल द्रविड़ का खुद पर काबू नहीं रहा। वह 30 सेकंड की क्लिप, जब उन्होंने ट्रॉफी अपने हाथ में ली और चिल्लाए… वह पल जब उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की। मुझे लगता है कि मैं उस क्लिप को जीवन भर सहेज कर रखूंगा।’

Advertisement

Video: T20 विश्व कप जीत के बाद विदाई भाषण में भावुक हुए राहुल द्रविड़, कहा- आपको करियर नहीं, इस तरह के पल याद रहेंगे

द्रविड़ नहीं रहना चाहते थे हेड कोच

सूर्यकुमार कहते हैं, ‘दूसरी तस्वीर रोहित शर्मा की है, जो मैच जीतने के बाद मैदान पर घुटनों के बल बैठे हैं। जिस तरह से वह गिरे, मैदान से घास खाई और पिच की मिट्टी का स्वाद चखा। ये पल मेरे साथ लंबे समय तक रहेंगे।’ बातचीत के दौरान सूर्यकुमार ने एक राज से भी पर्दा उठाया। वह राज था कि आईसीसी मेन्स वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच नहीं रहना चाहते थे।

द्रविड़ ने रोहित को दिया धन्यवाद

सूर्यकुमार यादव ने बताया कि रोहित के हस्तक्षेप के बिना शायद विश्व कप में द्रविड़ का मार्गदर्शन संभव नहीं हो पाता। सूर्या ने बताया, ‘टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद जश्न मानने के दौरान वह (द्रविड़) आए और रोहित को धन्यवाद दिया और कहा, 'नवंबर में उस फोन कॉल के लिए धन्यवाद रोहित।’ सूर्या ने बताया, ‘वह (राहुल द्रविड़) 50 ओवर के विश्व कप (फाइनल में भारत की हार) के बाद हेड कोच नहीं रहना चाहते थे, लेकिन रोहित और जय सर (बीसीसीआई सचिव जय शाह) ने उन्हें रुकने के लिए मना लिया।’

Advertisement

ऊर्जा का पावरहाउस हैं विराट कोहली

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद विराट कोहली ने मैदान पर ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। थोड़ी देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने भी कहा कि यह देश के लिए उनका आखिरी टी20 मैच था। टी20 विश्व कप 2024 में भारत का अभियान पूरा होने के साथ ही राहुल द्रविड़ भी टीम इंडिया के हेड कोच नहीं रहे, क्योंकि उनका कार्यकाल यहीं तक था। टीम इंडिया के मध्यक्रम के धुआंधार बल्लेबाज सूर्यकुमार ने इस युग के बल्लेबाजी मास्टर विराट कोहली से जो सीखा, उसे इंडियन एक्सप्रेस के साथ साझा किया।

Advertisement

मैं इस पहाड़ पर अकेले नहीं चढ़ सकता, मुझे सभी की ऑक्सीजन की जरूरत होगी, जानिए टीम मीटिंग में क्या बोले थे रोहित

सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘वह अपने प्रदर्शन के अलावा मैदान पर ऊर्जा का एक पावरहाउस हैं। अगर आप देखें, तो फाइनल तक चीजें वैसी नहीं हुईं जैसा वह चाहते थे, लेकिन जिस तरह से उन्होंने मैदान पर खुद को पेश किया… वह टीम के साथ होने वाले मुकाबलों, अभ्यास सत्रों, हर चीज में हिस्सा ले रहे थे। वह अपने तरीके से एक लीडर थे।’

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो