होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

T20 World Cup 2024: गुलबदीन नायब के क्रैम्प पर राशिद खान की सफाई, बोले- इससे मैच पर असर नहीं पड़ा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 के आखिरी मैच में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान खूब ड्रामा देखने को मिला। बांग्लादेश की पारी के दौरान बारिश आई और अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने खिलाड़ियों को खेल को धीमा करने का इशारा किया। इसे देखकर गुलबदीन नायब जमीन पर लेट गए।
Written by: खेल डेस्‍क | Edited By: Tanisk Tomar
नई दिल्ली | Updated: June 25, 2024 17:28 IST
क्रैम्प आने के बाद मैदान पर लेटे गुलाबदीन नायब। (Screengrab)
Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान की टीम ने मंगलवार (25 जून) को बांग्लादेश को हराकर इतिहास रच दिया। टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची। 115 रन बनाने के बाद 8 रन से मैच जीतने वाली अफगानिस्तान की टीम को सेमीफाइनल में गुरुवार (25 जून) को साउथ अफ्रीका से भिड़ना है। बांग्लादेश-अफगानिस्तान के बीच मैच में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कई बार बारिश ने भी खलल डाला। इस दौरान बांग्लादेश की पारी में गजब ड्रामा देखने को मिला।

गेंद फेंके जाने से ठीक पहले स्लिप में खड़े गुलबदीन नायब अपना पैर पकड़कर नीचे गिर गए। तब हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने अपने खिलाड़ियों को खेल धीमा करने का इशारा किया। उस समय बांग्लादेश डकवर्थ लुईस नियम के तहत पीछे था और बारिश होने लगी थी। वह गेंद होने पर बांग्लादेश के पास बढ़त लेने की संभावना बढ़ जाती।

Advertisement

गुलबदीन को अचानक क्रैम्प आना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय

गुलबदीन नायब को अचानकर क्रैम्प आने पर कप्तान राशिद खान ने कहा है कि इस छोटी चोट से मैच पर कोई असर नहीं पड़ा। हालांकि, बारिश रुक गई, जिससे खेल फिर से शुरू हो गया और अफगानिस्तान ने सामान्य परिस्थितियों में बांग्लादेश को आउट करके ऐतिहासिक जीत हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनाई। हालांकि, गुलबदीन को अचानक क्रैम्प आना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

क्या बोले राशिद खान

अफगानिस्तान की जीत के बाद राशिद ने इसे लेकर कहा, " उन्हें क्रैम्प आ गया था। मुझे नहीं पता कि उन्हें क्या हुआ और मुझे नहीं पता कि सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। यह सिर्फ़ मैदान पर लगी चोट थी। बारिश आ गई और हम बाहर चले गए। यह ऐसा कुछ नहीं है ,जिससे खेल में बहुत बड़ा अंतर आया हो। हम पांच मिनट बाद मैदान पर वापस आए और कोई बहुत बड़ा अंतर नहीं आया। मेरे लिए, यह ऐसा ही है जैसे कोई छोटी सी चोट लग जाए, फिर आपको थोड़ा समय लेना पड़ता है।"

Advertisement
Tags :
bangladesh cricketCricket Newst20 world cup
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement