scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

PM Kisan Yojana 17th Installment Today: पीएम मोदी आज जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त, ऐसे करें चेक

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 17th Installment 2024, PM Kisan Beneficiary Status and List Online: पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त आज जारी होगी।
Written by: बिजनेस डेस्क
नई दिल्ली | Updated: June 18, 2024 11:24 IST
pm kisan yojana 17th installment today  पीएम मोदी आज जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त  ऐसे करें चेक
पीएम किसान सम्मान निधि योजना। (इमेज-फाइल फोटो)
Advertisement

PM Kisan Yojana 17th Installment 2024: 18 जून 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त की सौगात देंगे। लोकसभा इलेक्शन के बाद पहली बार किसानों के खातों में यह राशि भेजी जाएगी। पीएम मोदी आज वाराणसी में किसान सम्मेलन में भाग लेने जा रहे हैं। यहीं पर वह डीबीटी के जरिये बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करेंगे।

Advertisement

PM Kisan Yojana 17th Installment Beneficiary List and Status LIVE: Check Here

Advertisement

अगर आपने भी किसान योजना में रजिस्‍ट्रेशन कराया है तो आपके खाते में भी 17वीं किस्त का पैसा भी जरूर आना चाहिए। आपको 17वीं किस्‍त का पैसा मिलेगा या नहीं, यह आप ऑनलाइन जान सकते हैं। कई बार कुछ दिक्‍कतों के चलते पीएम किसान कि किस्‍त के पैसे खाते में नहीं आते। रजिस्‍ट्रेशन कराते समय कोई जानकारी भरने में गलती होने, पता या बैंक अकाउंट गलत दर्ज होने, एनपीसीआई में आधार सीडिंग नहीं होने की वजह से भी किस्त अटक जाती है।

मालूम हो कि केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana Installment) के तहत हर साल पहली किस्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच ट्रांसफर की जाती है। हर एक किस्त में करीब 2000 रुपये भेजे जाते हैं। अब हम आपको बताएंगे कि आपके अकाउंट में 2000 रुपये आए हैं या नहीं कैसे चेक करें।

पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त कैसे करें चेक

  • पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त का पैसा खाते में आने पर स्टेटस चेक करने के लिए किसान को सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
  • अगले स्टेप में आपके सामने PM Kisan योजना का ऑनलाइन पोर्टल ओपन होगा।
  • यहां आप होमपेज पर मौजूद ‘Know Your Status’ के ऑप्शन पर टैप करें।
  • अब आपके सामने एक पेज खुलकर सामने आएगा। यहां पर आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा व ओटीपी को भरें।
  • इसके बाद अगले स्टेप में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी की स्थिति को देख सकते हैं।

पीएम किसान योजना की लिस्ट में अपना नाम कैसे करें चेक

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा लेने के लिए आप अपना नाम लिस्ट में ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
  • प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ विजिट करें।
  • अगले स्टेप में farmer corner के बटन पर टैप करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
  • यहां beneficiary list के विकल्प को चुनें।
  • अगले स्टेप में आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा। इसमें पहले राज्‍य, फिर जिला, ब्‍लॉक और गांव का नाम चुनें।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद get report के ऑप्शन पर दबाएं।
  • इस स्टेप को फॉलो करने के बाद आपके गांव के पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट सामने आ जाएगी।
  • लिस्ट में आपका नाम होने पर आपके अकाउंट में पैसे आएंगे।
Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो