scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना 2024 के लिए ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई, कहीं भटकने की जरूरत नहीं, ये रहा तरीका

PM Awas Yojana Online Form Apply 2024: पीएम आवास योजना 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? जानें सारी डिटेल...
Written by: Naina Gupta
Updated: June 13, 2024 15:45 IST
pm awas yojana  पीएम आवास योजना 2024 के लिए ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई  कहीं भटकने की जरूरत नहीं  ये रहा तरीका
pm awas yojana: पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें
Advertisement

PM Awas Yojana Online Form 2024: PM Awas Yojana Online Form Apply 2024: प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत मोदी सरकार ने 2015 में की थी। PMAY की शुरुआत समाज के सभी तबकों को किफायती दामों पर घर उपलब्ध कराने के लिए की गई थी। देश में शहरी और ग्रामीण दो तरह की पीएम आवास योजना फिलहाल चल रही हैं। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही पीएम आवास योजना से जुड़े कुछ बड़े ऐलान किए।

Advertisement

3 करोड़ घरों में से 2 करोड़ घर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत एक करोड़ घरों का निर्माण होगा। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना एप्लिकेशन फॉर्म 2024 (Pradhan Mantri Awas Yojana Application form 2024) को ऑनलाइन व ऑफलाइन भरा जा सकता है। PMAY की आधिकारिक वेबसाइट (pmaymis.gov.in) पर जाकर पीएम आवास योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है। अगर आप भी PMAY के तहत घर लेना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरने और रजिस्ट्रेशन का पूरा तरीका…

Advertisement

PM Kisan Yojana 17th Installment 2024 LIVE: पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त कब आएगी, पढ़ें सभी अपडेट लाइव

pmaymis.gov.in पर आवेदन कैसे करें

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें

स्टेप 1: सबसे पहले PMAY की वेबसाइट pmayis.gov.in पर लॉगइन करें

Advertisement

स्टेप 2: इसके बाद नागरिक मूल्यांकन (Citizen Assessment) का ऑप्शन चुनें और फिर For Slum dwellers या Benefit under other 3 ऑप्शन पर टैप करें।

Advertisement

स्टेप 3: अब आधार कार्ड की डिटेल एंटर करें और Check पर क्लिक करें।

स्टेप 4: इसके बाद आप एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे, जहां आपको सारी डिटेल्स सही-सही भरनी होगी।

स्टेप 5: आपको डिटेल्स में नाम, कॉन्टैक्ट नंबर, अन्य पर्सनल डिटेल, बैंक अकाउंट डिटेल भरना होगा।

स्टेप 6: सभी डिटेल्स भरने के बाद स्क्रॉल डाउन करें और फिर Captch एंटर करें। इसके बाद Save बटन पर क्लिक करें।

इतनी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका एप्लिकेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

Note: अगर आपको लगता है कि आपने कोई गलत जानकारी भर दी है तो आप अपने एप्लिकेशन और आधार नंबर का इस्तेमाल करके फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। आप चाहें तो एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

Documents Required with Pradhan Mantri Awan Yojana Online Form

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज कौन से हैं?
-पहचान पत्र (Identity Proof) - पैन कार्ड/आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस की ओरिजिनल और फोटोकॉपी
-यदि आवेदक अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित है, तो इसका प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।
-राष्ट्रीयता का प्रमाण प्रस्तुत करना आवश्यक है । पासपोर्ट दिया जा सकता है।
-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग प्रमाण पत्र या निम्न आय समूह प्रमाण पत्र प्रदान किया जाना चाहिए
-वेतन पर्चियां
-आईटी रिटर्न विवरण
-संपत्ति मूल्यांकन प्रमाणपत्र
-बैंक विवरण और खाता विवरण
-इस बात का प्रमाण कि आवेदक के पास कोई 'पक्का' मकान नहीं है
-इस बात का प्रमाण कि आवेदक योजना के अंतर्गत घर का निर्माण कर रहा है

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो