होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

नेशनल पेंशन सिस्‍टम : आपकी पेंशन में भी 100% से ज्‍यादा हो सकता है इजाफा, किस स्‍ट्रैटेजी से करें निवेश

NPS : आमतौर पर लोग 60 की उम्र को रिटायरमेंट की उम्र मानकर प्‍लानिंग करते हैं. हो सकता है कि आपने 35 साल उम्र में निवेश शुरू किया है. अगर इसे 5 साल पहले शुरू कर दें तो पेंशन में करीब 50 फीसदी और 10 साल पहले यानी 25 की उम्र में शुरु कर दें तो पेंशन में 100 फीसदी से ज्‍यादा इजाफा हो सकता है.
Written by: Sushil Tripathi
Updated: July 03, 2024 13:47 IST
National Pension System : नेशनल पेंशन सिस्‍टम एक सरकारी स्‍कीम है, जिसमें निवेश के जरिए अपना बुढ़ापा वित्‍तीय रूप से सुरक्षित कर सकते हैं. (Pixabay)
Advertisement

National Pension System : नेशनल पेंशन सिस्‍टम (NPS) एक सरकारी स्‍कीम है, जिसमें निवेश के जरिए अपना बुढ़ापा वित्‍तीय रूप से सुरक्षित कर सकते हैं। यह केंद्र सरकार की एक पेंशन योजना (Pension Plan) है, जिसमें रिटायरमेंट (Retirement Planning) को ध्यान में रखकर निवेश किया जाता है। इस स्‍कीम में एंट्री की उम्र 18 साल है, वहीं अधिकतम उम्र की लिमिट 70 साल है। यह स्‍कीम 60 साल की उम्र होने पर मैच्‍योर होती है, लेकिन इसमें 15 साल और निवेश एक्‍सटेंड किया जा सकता है। इसमें कोई भी सरकारी कर्मचारी या निजी सेक्टर का कर्मचारी अकाउंट खुलवा सकता है। इसमें अगर आप ज्‍यादा पेंशन चाहते हैं तो आपको या तो कम उम्र में ही इसका सब्‍सक्राइबर बनना होगा या निवेश एक्‍सटेंड करना होगा।

स्मार्ट इन्वेस्टर्स हैं तो बचत खाते की जगह स्वीप-इन एफडी का करें इस्तेमाल, जब जरूरत निकालें पैसा, रिटर्न भी ज्यादा

Advertisement

आमतौर पर लोग 60 की उम्र को रिटायरमेंट की उम्र मानकर प्‍लानिंग करते हैं। हो सकता है कि आपने 35 साल की उम्र में अकाउंट शुरू किया है। अगर आप इसे 5 साल पहले शुरू कर दें तो आपकी पेंशन में करीब 50 फीसदी और 10 साल पहले यानी 25 की उम्र में शुरु कर दें तो पेंशन में 100 फीसदी से ज्‍यादा इजाफा हो सकता है। इसी तरह अगर आप एनपीएस में निवेश 5 साल या 10 साल एक्‍सटेंड करते हैं तो पेंशन में 50 फीसदी या 100 फीसदी से ज्‍यादा इजाफा हो सकता है।

निवेश जल्‍द से जल्‍द शुरू करना स्‍मार्ट कदम है, लेकिन बाद में शुरू किया और इसे एक्‍सटेंड करना चाहते हैं तो ध्‍यान रखें कि 60 की उम्र के बाद आपको जितने दिन एक्‍सटेंड करना है, उतने दिनों के लिए इनकम का जरिया होना चाहिए।

Advertisement

सरप्लस फंड पर कमा सकते हैं एफडी जैसा रिटर्न, तो बैंक में रखकर क्यों झेल रहे नुकसान, इस स्कीम का उठाएं फायदा

केस 1 : 30 की उम्र में निवेश

मान लिया आपने एनपीएस में अकाउंट 30 की उम्र में खुलवाया है और आप स्‍कीम की मैच्‍योरिटी यानी 60 साल तक हर महीने इस स्‍कीम में 5000 रुपये जमा करते हैं।

सब्‍सक्राइबर की उम्र : 30 साल
हर महीने जमा : 5,000 रुपये
निवेश की अवधि : 30 साल
मैच्‍योरिटी तक कुल निवेश : 18 लाख रुपए
निवेश पर रिटर्न का अनुमान : 8% सालाना
30 साल में तैयार कॉर्पस: 75,01,476 रुपये (75 लाख रुपये)
एन्‍युटी प्‍लान में निवेश: 50%
लम्प सम वैल्यू: 37,50,738 रुपये (37.50 लाख रुपये)
पेंशनेबल वेल्‍थ: 37,50,738 रुपये (37.50 लाख रुपये)
एन्युटी पर रिटर्न: 8 फीसदी
मंथली पेंशन: 25000 रुपये

भूल जाएंगे स्‍टॉक मार्केट! ये हैं 6 महीने में 35 से 55% रिटर्न देने वाली 10 म्यूचुअल फंड स्कीम

केस 2 : 25 की उम्र में निवेश

सब्‍सक्राइबर की उम्र : 25 साल
हर महीने जमा : 5,000 रुपये
निवेश की अवधि : 35 साल
मैच्‍योरिटी तक कुल निवेश : 21 लाख रुपए
निवेश पर रिटर्न का अनुमान : 8% सालाना
35 साल में तैयार कॉर्पस: 1,15,45,876 रुपये (1.15 करोड़ रुपये)
एन्‍युटी प्‍लान में निवेश: 50%
लम्प सम वैल्यू: 57,01,476 रुपये (57 लाख रुपये)
पेंशनेबल वेल्‍थ: 57,01,476 रुपये (57 लाख रुपये)
एन्युटी पर रिटर्न: 8 फीसदी
मंथली पेंशन: 38,486 रुपये

ओल्ड बना गोल्ड : 5000 रुपये की SIP से मिले 5 करोड़, 31 साल पुरानी टाटा ग्रुप स्कीम का कमाल

केस 3 : 20 की उम्र में निवेश

सब्‍सक्राइबर की उम्र : 20 साल
हर महीने जमा : 5,000 रुपये
निवेश की अवधि : 40 साल
मैच्‍योरिटी तक कुल निवेश : 24 लाख रुपए
निवेश पर रिटर्न का अनुमान : 8% सालाना
40 साल में तैयार कॉर्पस: 1,75,71,407 रुपये (1.75 करोड़ रुपये)
एन्‍युटी प्‍लान में निवेश: 50%
लम्प सम वैल्यू: 87,85,703 रुपये ( करीब 88 लाख रुपये)
पेंशनेबल वेल्‍थ: 87,85,703 रुपये (करीब 88 लाख रुपये)
एन्युटी पर रिटर्न: 8 फीसदी
मंथली पेंशन: 58,571 रुपये

रिजल्‍ट क्‍या मिला

यहां जिस सब्‍सक्राइबर ने 10 साल पहले निवेश करना शुरू किया, उसकी पेंशन 60 की उम्र के बाद 58571 रुपये बन रही है। जबकि जिसने 10 साल बाद शुरू किया, उसकी पेंशन 25000 रुपये के करीब है। इसमें डबल से ज्‍यादा का अंतर है. जबकि 5 साल के अंत पर भी पेंशन में करीब 50 फीसदी का इजाफा हो रहा है।

Advertisement
Tags :
NPSpension plansretirement
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement