scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

गौतम अडानी और मुकेश अंबानी को मिलती है कितनी सैलरी? जानें भारत के दो सबसे बड़े अमीर करते हैं कितनी कमाई

Gautam Adani Salary: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को मिलती है कितनी सैलरी? जानें मुकेश अंबानी से कितनी कम या ज्यादा...
Written by: बिजनेस डेस्क | Edited By: Naina Gupta
Updated: June 27, 2024 12:08 IST
गौतम अडानी और मुकेश अंबानी को मिलती है कितनी सैलरी  जानें भारत के दो सबसे बड़े अमीर करते हैं कितनी कमाई
Gautam Adani Salary: गौतम अडानी की सैलरी कितनी है?
Advertisement

Gautam Adani Salary: अडानी ग्रुप के फाउंडर गौतम अडानी देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक हैं। अडानी ना केवल अपनी अकूत धन-दौलत बल्कि अपने समकक्ष उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Amabni) की तुलना में कम सैलरी लेने के लिए भी चर्चा में रहते हैं। अडानी ग्रुप देश के सबसे बड़े कारोबारी समूह में शामिल है और विभिन्न सेक्टर जैसे एनर्जी, ट्रांसपोर्टेशन, सीमेंट और पोर्ट आदि में काम करता है। आज हम बात करेंगे गौतम अडानी की सैलरी, नेट वर्थ के बारे में…

Advertisement

अरबपतियों की लिस्ट में किस नंबर पर अडानी?

कम सैलरी लेने के बावजूद गौतम अडानी भारत के दूसरे सबसे रईस शख्स हैं। फिलहाल forbes के मुताबिक,उनकी नेट वर्थ 85 बिलियन (करीब 7 लाख करोड़ रुपये)है। लेटेस्ट रैंकिंग के मुताबिक, दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में वह 19वें नंबर पर हैं।

Advertisement

883 रुपये में हवाई सफर का मौका, Tata की सस्ती एयरलाइन का झमाझम ऑफर, यहां से करें फ्लाइट टिकट बुक

मुकेश अंबानी की तुलना में कितनी सैलरी पाते हैं अडानी?

गौतम अडानी ने कई बार देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी को रैंकिंग में पीछे छोड़ा है। गौर करने वाली बात है कि मुकेश अंबानी की सैलरी 2009 से 15 करोड़ रुपये सालाना है। जबकि अडानी की सैलरी की बात करें तो यह काफी कम है।

Budget 2024: मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में मिलेगी राहत? बजट में स्टैंडर्ड डिडक्शन पर बड़ा फैसला ले सकती है सरकार!

Advertisement

गौतम अडानी की सैलरी डिटेल

Adani Enterprises Ltd (AEL)
गौतम अडानी को वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए कुल 9.26 करोड़ रुपये का कुल वेतन मिला। उनकी कमाई का सबसे बड़ा सोर्स अडानी Adani Enterprises Ltd (AEL) और Adani Ports and SEZ Ltd (APSEZ) में उनकी अहम भूमिकाओं से होती है। उन्हें 27 लाख रुपये कुल भत्ते और सुविधाओं के साथ टोटल 2.46 करोड़ रुपये की सैलरी इस कंपनी से मिलती है। फैमिली मेंबर्स और AEL के एग्जिक्युटिव्स जैसे उनके भाई राजेश अडानी और भतीजे प्रणव अडानी ने गौतम अडानी की तुलना में कहीं ज्यादा कमाई की है। इन दोनों की सैलरी में प्रॉफिट कमीशन भी शामिल रहता है।

Advertisement

वहीं बात करें AEL में डायरेक्टर और वरिष्ठ एग्जिक्युटिव विनय प्रकाश की तो उन्हें कुल 89.37 करोड़ रुपये की कुल सैलरी रिसीव हुई। इससे पता चलता है कि कंपनी में एग्जिक्युटिव पे और फाउंडर अडानी को मिलने वाले वेतन में कितनी असमानता है। बात करें चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जुगेशिंदर सिंह की तो उन्हें भी 9.45 करोड़ रुपये की भारी भरकम सैलरी मिलती है।

Adani Ports and SEZ Ltd (APSEZ)
अडानी पोर्ट्स और सेज़ लिमिटेड (APSEZ) से गौतम अडानी को कुल 1.8 करोड़ रुपये सैलरी मिलने की जानकारी मिली थी। और 2024-25 वित्तीय वर्ष में कुल 5 करोड़ रुपये कमीशन उन्हें मिला। सबसे खास बात है कि अडानी को कंपनी से मिलने वाली यह सैलरी उनके बेटे करन अडानी से भी कम है। करन को इसी कंपनी से सैलरी के तौर पर कुल 3.9 करोड़ रुपये का वेतन मिला।

गौतम अडानी के सैलरी स्ट्रक्चर और कमाई से पता चलता है कि उनकी आय अडानी ग्रुप में काम कर रहे परिवार के दूसरे सदस्यों और मुख्य एग्जिक्युटिव्स की तुलना में काफी कम है। लेकिन सैलरी कम होने के बावजूद अडानी अपनी रणनीति, व्यापारिक कुशलता के साथ अडानी ग्रुप को तेजी से आगे बढ़ाने में कामयाब रहे हैं। अडानी ग्रुप के बढ़ते साम्राज्य का ही असर है कि वह भारत और दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं और बिजनेस इंडस्ट्री में उनका दबदबा है।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो