होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

FD : फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट से आपको मिलेगा मैक्सिमम रिटर्न, बैंकों के हाई इंटरेस्‍ट रेट का ऐसे उठाएं फायदा

How FD Ladder Works : फिक्स्ड डिपॉजिट लैडर का इस्‍तेमाल कर आप लंबी अवधि तक अपने एफडी पोर्टफोलियो को न सिर्फ बनाए रख सकते हैं, बल्कि उस पर अधिकतम फायदा भी उठा सकते हैं. यह स्‍ट्रैटेजी सामान्‍य या सीनियर सिटीजंस दोनों तरह के निवेशकों के लिए बेहतर है.
Written by: Sushil Tripathi
Updated: July 04, 2024 17:47 IST
Maximum Return on FD : अगर आप आप एफडी पोर्टफोलियो के जरिए अधिकतम फायदा चाहते हैं तो फिक्स्ड डिपॉजिट लैडर एक अच्‍छी स्‍ट्रैटेजी है. (Pixabay)
Advertisement

Fixed Deposit Ladder : फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) की ब्‍याज दरें अभी आकर्षक दौर में हैं. प्रमुख बैंकों की बात करें तो अलग अलग अवधि की सामान्‍य एफडी पर 7.50 से 8 फीसदी तक ब्‍याज मिल रहा है. जबकि सीनियर सिटीजंस को 8.50 फीसदी सालाना तक ब्‍याज मिल रहा है. वहीं स्‍मॉल फाइनेंस बैंक भी जोड़ दें तो यह ब्‍याज दरें अधिकतम 9 फीसदी भी पहुंच जा रही है. ऐसे में अपने निवेश पर सुरक्षा चाहने वाले निवेशकों के लिए फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में ऊंची ब्‍याज दरों पर पैसा लॉक करना बेहतर विकल्‍प है. वहीं अगर आप आप एफडी पोर्टफोलियो के जरिए अधिकतम फायदा चाहते हैं तो फिक्स्ड डिपॉजिट लैडर एक अच्‍छी स्‍ट्रैटेजी है.

नेशनल पेंशन सिस्‍टम : आपकी पेंशन में भी 100% से ज्‍यादा हो सकता है इजाफा, किस स्‍ट्रैटेजी से करें निवेश

Advertisement

फिक्स्ड डिपॉजिट लैडर का इस्‍तेमाल कर आप लंबी अवधि तक अपने एफडी पोर्टफोलियो को न सिर्फ बनाए रख सकते हैं, बल्कि उस पर अधिकतम फायदा भी उठा सकते हैं. यह स्‍ट्रैटेजी सामान्‍य या सीनियर सिटीजंस दोनों तरह के निवेशकों के लिए बेहतर है. इस स्‍ट्रैटेजी के तहत लॉन्‍ग्‍ टर्म के लिए एक ही एफडी में अपनी पूरी रकम ब्लॉक करने की बजाय अलग अलग अवधि के लिए मल्‍टीपल एफडी का इस्‍तेमाल कर अपने रिटर्न को मैक्सिमाइज कर सकते हैं. वहीं इस उपाय के जरिए समय समय पर आपकी एफडी मैच्‍योर होती रहेगी और आप लिक्विडिटी को भी बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे.

कैसे काम करती है ये स्‍ट्रैटेजी

एफडी लैडरिंग निवेश की एक रणनीति की बात करें तो इसे ऐसे समझ सकते हें कि यह एफडी का एक लैडर यानी सीढ़ी बनाने की तरह है. इसके जरिए आप अपनी रकम को अलग-अलग मैच्‍योरिटी पीरियड के साथ कई एफडी योजनाओं में बांट देते हैं. मसलन आपके पारस अगर 10 लाख रुपये है तो इसे 5 हिस्‍से में बांट सकते हैं. एक हिस्‍सा 6 महीने की एफडी में, दूसरा हिस्‍सा 1 साल की एफडी में, तीसरा 2 साल की एफडी में, चौथा 3 साल की एफडी में और पांचवां हिस्‍सा 5 साल की एफडी में बांटते हैं.

Advertisement

SIP का टारगेट पूरा हो गया या बीच रास्ते में है? सेंसेक्स के 80 हजार पहुंचने पर क्या करें निवेशक

अब अगले स्‍टेप में हर डिपॉजिट अमाउंट अलग-अलग समय पर मैच्‍योर होता है. पहला आपका 6 महीने में, दूसरा 1 साल, तीसरा 2 साल, चौथा 3 साल और पांचवां 5 साल में. अगले स्‍टेप में आपको करना यह है कि मैच्‍योरिटी के बाद जरूरत न हो तो ब्‍याज के साथ मिलने वाली रकम को उसी स्‍कीम में फिर जमा कर सकते हैं. इस तरह से एफडी की एक सीढ़ी बनती जाती है. वहीं आप अपनी एफडी पर मैक्सिमम रिटर्न हासिल कर सकते हैं. लंबी अवधि में आपके पास इस रणनीति से अच्छा खासा फंड होगा. इस रणनीति को धीरे धीरे लोकप्रियता मिल रही है.

इमरजेंसी में मिलती है मदद

अलग अलग मैच्योरिटी की मल्टीपल एफडी से आपको इमरजेंसी में हेल्प मिलती है. अचानक से पैसे की जरूरत आने पर आपको अपनी एफडी तोड़नी नहीं पड़ेगी. सबसे कम समय की मैच्योरिटी वाली एफडी का इस्तेमाल उस इमरजेंसी में कर सकते हैं. या ऐसे कहें कि हर साल आपकी अचानक से आने वाली जरूरतें पूरी हो सकती हैं. जबकि एक ही लंबी अवधि की एफडी आपके पास होती तो इमरजेंसी आने पर उसे ब्रेक करना पड़ सकता है.

स्मार्ट इन्वेस्टर्स हैं तो बचत खाते की जगह स्वीप-इन एफडी का करें इस्तेमाल, जब जरूरत निकालें पैसा, रिटर्न भी ज्यादा

मैक्सिमाइज होगा रिटर्न

जब आप एफडी लैडर का उपयोग करते हैं, तो आपको अपनी एफडी बुक करने का सबसे अच्छा समय तलाशने के लिए ब्याज दर में बदलाव का अनुमान लगाने की जरूरत नहीं होती है. इससे ब्याज दर में बदलाव का प्रभाव बढ़ता है क्योंकि कुछ एफडी कम दरों पर बुक की जा सकती हैं, जबकि अन्य ऊंची दरों पर बुक की जा सकती हैं. आप अपनी सभी एफडी को हाइएस्ट रेट पर लॉक तो नहीं कर सकते, लेकिन सबसे कम ब्‍याज पर बुक करने से भी बच जाते हैं.

Advertisement
Tags :
FDfixed deposit accountinvestment
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement