scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Free Aadhaar update: 14 जून के बाद आधार कार्ड अपडेट के लिए देनें पड़ेंगे पैसे, जानें क्या है खबर, घर बैठे ऐसे करें फ्री अपडेट

Aadhar Card Update Online Free Last Date: आधार को फ्री में अपडेट कराने की आखिरी तारीख में बस 4 दिन बचे हैं। जानें हर डिटेल...
Written by: बिजनेस डेस्क | Edited By: Naina Gupta
Updated: June 11, 2024 14:12 IST
free aadhaar update  14 जून के बाद आधार कार्ड अपडेट के लिए देनें पड़ेंगे पैसे  जानें क्या है खबर  घर बैठे ऐसे करें फ्री अपडेट
aadhar card update free: आधार को फ्री अपडेट कराने का क्या है तरीका?
Advertisement

क्या आपने भी अभी तक अपना आधार अपडेट नहीं कराया है? 14 जून 2024 तक आप अपने आधार में Proof of Identity (पहचान पत्र) और Proof of Address (पता प्रमाण पत्र) फ्री में अपडेट करा सकते हैं। Identification Authority of India (UIDAI) के मुताबिक, 14 जून 2024 के बाद Aadhaar में किसी भी तरह के अपडेट के लिए 50 रुपये देने होंगे। आपको बताते हैं कि आधार नंबर को अपडेट कराना जरूरी क्यों है? साथ ही बताएंगे कि आप कैसे घर बैठे आधार डिटेल्स को ऑनलाइन अपडेट करा सकते हैं। जानें सभी जरूरी दस्तावेजों की पूरी लिस्ट…

Advertisement

What is Aadhaar?

आपको बता दें कि आधार 12 अंकों की संख्या वाला एक यूनीक आइडेंटिटी नंबर है जिसे हर भारतीय नागरिक को जारी किया जाता है। आधार जारी करने के लिए हर व्यक्ति की बायोमीट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी ली जाती है। इसके जरिए आधार डुप्लीकेशन और फर्जी पहचान पत्र बनाने की संभावना कम होती है। हर यूनिक नंबर यूजर के बायोमीट्रिक से लिंक होता है।

Advertisement

Lalu Yadav Birthday: 77वां जन्मदिन मना रहे लालू प्रसाद यादव, जानें यादव परिवार में कौन सबसे ज्यादा अमीर, किसके पास कितनी संपत्ति

Why update your Aadhaar: आधार अपडेट कराना जरूरी क्यों?

Aadhaar Enrolment and Update Regulations, 2016 ते अनुसार, आधारधारक को हर 10 साल पर अपने POI और POA डॉक्युमेंट्स को अपडेट कराने की जरूरत होती है। गौर करने वाली बात है कि आधार यूजर अपनी डेमोग्राफिक डिटेल्स जैसे नाम, एड्रेस, जन्मतिथि/उम्र, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और रिलेशनशिप स्टेटस जैसी जानकारी भी अपडेट कर सकते हैं।

How to update Aadhaar details online:आधारडिटे्स को ऑनलाइन अपडेट करने का तरीका

  1. सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/) पर जाएं।
  2. इसके बाद अपना आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मिले OTP को एंटर करके लॉगइन करें।
  3. अब अपनी प्रोफाइल में दिखने वाली एड्रेस और आइडेंटिटी डिटेल्स चेक करें।
  4. अगर आपकी प्रोफाइल में दिख रही जानकारी गलत है तो ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जाकर डॉक्युमेंट्स सिलेक्ट करें।
  5. अपनी अपने आइडेंटिटी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें, ध्यान रहे कि डॉक्युमेंट्स 2MB से कम साइज़ में हों और JPED, PNG व PDF फॉरमेट में हों।
  6. इसके बाद एड्रेस डॉक्युमेंट्स सिलेक्ट करें और अपलोड करें।
  7. अब Confirm बटन पर क्लिक करें और अपडेट्स सबमिट करें।

Required documents: जरूरी दस्तावेज

Proof of identity and address

Advertisement

-राशन कार्ड (Ration card)
-वोटर आइडेंटिटी कार्ड (Voter identity card)
-सरकार द्वारा जारी आइडेंटिटी कार्ड/सर्टिफिकेट, जिस पर एड्रेस लिखा हो (Government-issued identity card/certificate with address)
-भारतीय पासपोर्ट (Indian passport)

Advertisement

Proof of identity

-पैन कार्ड (PAN card)
-ड्राइविंग लाइसेंस (Driving licence)
-सेकेंडरी या सीनियर स्कूल मार्कशीट (Secondary or senior school mark sheet)
-सरकार द्वारा जारी आइडेंटिटी कार्ड/ सर्टिफिकेट (Government-issued identity card/certificate)

Proof of address only

-पिछले 3 महीने का बिजली/पानी/गैस बिल (Recent electricity/water/gas bill )
-बैंक/पोस्ट ऑफिस पासबुक (Bank/Post Office passbook)
-रेंट/लीज/लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट (Rent/lease/leave & license agreement)

How to update Aadhaar offline: आधार अपडेट ऑफलाइन कैसे करें

  1. -सबसे पहले https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ वेबसाइट पर जाएं
  2. -इसके बाद ‘Cents Nearby’ टैब पर क्लिक करें और अपनी लोकेशन डिटेल्स एंटर करें
  3. -इसके बाद अपने एरिया के आधार सेंटर ढूंढने के लिए ‘Search byIN Code’ पर क्लिक करें
Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो