scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Toyota Fortuner Leader Edition launched: टोयोटा ने लॉन्च किया फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन, जानें क्या है नया और बड़ा अपडेट

Toyota Fortuner Leader Edition exterior, interior के बड़े अपडेट के साथ पेश की गई है, जिसकी पूरी डिटेल आपको यहां मिलेगी।
Written by: भरत सिंह दिवाकर
नई दिल्ली | April 22, 2024 16:43 IST
toyota fortuner leader edition launched  टोयोटा ने लॉन्च किया फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन  जानें क्या है नया और बड़ा अपडेट
Toyota Fortuner Leader Edition की कीमत ग्राहक द्वारा चुनी गई एक्सेसरीज पर निर्भर करती है।
Advertisement

Toyota Fortuner Leader Edition price and features :टोयोटा ने भारत में अपनी पॉपुलर एसयूवी फॉर्च्यूनर की 2.5 लाख बिक्री का जश्न मनाते हुए इसका एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है। फॉर्च्यूनर का नया वेरिएंट इसके 4X2 वेरिएंट पर आधारित है जिसे कंपनी ने फॉर्च्यूनर लीडर का नाम दिया है। कंपनी ने फॉर्च्यूनर लीडर के रूप में पेश किए गए नए वेरिएंट को कुछ ऐड-ऑन फीचर्स और एक्सटीरियर अपग्रेड दिए गए हैं।

Toyota Fortuner Leader Edition: क्या है पूरी डिटेल ?

टोयोटा द्वारा लॉन्च किया गया फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन स्टैंडर्ड 4X2 वेरिएंट पर आधारित है और इसकी कीमत ग्राहक द्वारा चुनी गई एक्सेसरीज पर निर्भर करती हैं। हालांकि इस बात की उम्मीद ज्यादा है कि मौजूदा एडिशन से इस लीडर एडिशन की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

Advertisement

Toyota Fortuner Leader Edition:क्या मिले हैं अपडेट ?

टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर के एक्सटीरियर की बात करें, तो बाहरी हिस्से में नए बम्पर स्पॉइलर मिलते हैं, जो एसयूवी की आधिकारिक एक्सेसरी, ब्लैक अलॉय व्हील और चुनने के लिए तीन डुअल-टोन शेड्स का हिस्सा हैं: सुपर व्हाइट, प्लैटिनम पर्ल व्हाइट और सिल्वर मेटालिक का विकल्प दिया गया है।

इंटीरियर की बात करें तो, एसयूवी में ट्रिम के आधार पर अन्य स्टैंडर्ड फीचर्स के अलावा डुअल-टोन सीट कवर, एक टायर प्रेशर मॉनिटर, ऑटो-फोल्डिंग रियरव्यू मिरर और एक वायरलेस चार्जर मिलता है।

Toyota Fortuner Leader Edition: पावरट्रेन कैसा है ?

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन के पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 2.8-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 201 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन का टॉर्क गियरबॉक्स के आधार पर अलग अलग हो जाता है। मैनुअल एडिशन में यह इंजन 420 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है, तो ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ यही इंजन 500 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
tlbr_img1 राष्ट्रीय tlbr_img2 ऑडियो tlbr_img3 गैलरी tlbr_img4 वीडियो