scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

भगवा कपड़े पहन मस्जिद पहुंचा मुस्लिम शख्स, भड़के इमाम ने खदेड़ा, बोले- दोबारा ऐसे यहां आ मत जाना

इमाम ने भगवा कुर्ते पहने शख्स को मस्जिद में इबादत नहीं करने दिया और उसे भगा दिया।
Written by: jyotigupta | Edited By: Jyoti Gupta
Updated: May 24, 2023 13:09 IST
भगवा कपड़े पहन मस्जिद पहुंचा मुस्लिम शख्स  भड़के इमाम ने खदेड़ा  बोले  दोबारा ऐसे यहां आ मत जाना
प्रतीकात्मक तस्वीर (express)
Advertisement

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां फर्रुखाबाद जिले के एक मस्जिद में एक मुस्लिम व्यक्ति भगवा रंग का कुर्ता पहनकर चला गया। जिससे मस्जिद के 45 साल के इमाम भड़क गए और उसे अपमानित कर मस्जिद से बाहर निकाल दिया। इमाम ने भगवा कुर्ते पहने शख्स को मस्जिद में इबादत नहीं करने दिया और उसे भगा दिया। पीड़ित व्यक्ति का नाम आसिफ अली खान है वे 40 साल के हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

इमाम को भगवा रंग का कुर्ता नहीं आया पसंद

असल में आसिफ अली खान हमेशा की तरह मस्जिद गए थे मगर उन्हें वहां सबके सामने बेइज्जत कर भगा दिया गया। मस्जिद के इमाम को उनका भगवा रंग का कुर्ता पहनना पसंद नहीं आया। इसके बाद आसिफ अली ने जिले के शमशाबाद पुलिस थाने जाकर इमाम के खिलाफ मामला दर्ज कराया। उन्होंने अपने साथ हुए वाकये के बारे में पुलिस को बताया।

Advertisement

सबके सामने पीड़ित को अपमानित किया गया

खान ने कहा कि मुझे भगवा रंग का कुर्ता पहनने के लिए दूसरों के सामने अपमानित किया गया। मैं ऐसे इमाम का विरोध करता हूं। धर्म का कोई रंग नहीं है, मगर उन्होंने मुझे चेतावनी दी है कि अगर मैं भगवा रंग पहनता हूं तो मुझे मस्जिद के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में शमशाबाद पुलिस स्टेशन के एसएचओ मनोज कुमार भाटी ने टीओआई को बताया कि "घटना दो दिन पहले हुई थी। मस्जिद के इमाम की पहचान मेहताब हाफिज के रूप में हुई है। इमाम पर आईपीसी की धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।"

Advertisement

एसएचओ ने आगे कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं कायमगंज के डीएसपी सोहराब आलम का कहना है कि "हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इमाम ने आसिफ अली खान को मस्जिद में प्रवेश करने से क्यों रोका? क्या सिर्फ भगवा कुर्ता ही इस घटना के पीछे की वजह है या फिर बात कुछ औऱ है…"

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
tlbr_img1 राष्ट्रीय tlbr_img2 ऑडियो tlbr_img3 गैलरी tlbr_img4 वीडियो